ETV Bharat / entertainment

Ahan Shetty: अहान शेट्टी ने अपनी GF पर यूं लुटाया प्यार, मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर लिखा- 'तू मान मेरी जान' - अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ कुछ दिन पहले फ्रांस में सोफिया रिची और इलियट ग्रेंज की शादी में शिरकत की. कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

Ahan Shetty
अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:33 PM IST

मुंबई : लीजेंडरी सिंगर लियोनेल रिची की बेटी सोफिया रिची ने फ्रांस के एंटिबेस में होटल डु कैप-एडेन-रॉक में संगीतकार इलियट ग्रिंज के साथ शादी के बंधन में बंधी. कपल की शादी में निकोल रिची, पेरिस हिल्टन, कैमरन डियाज जैसी मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. सोफिया रिची और इलियट ग्रेंज की शादी की स्टार मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ भी शामिल हुए थे. इस दौरान अहान शेट्टी ने अपनी और तानिया श्रॉफ के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें खिंचवाईं.

अहान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को एक गाने के लिरिक्स के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन दिया है, 'तू मान मेरी जान'. पहली तस्वीर में अहान को पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में अहान और उनकी गर्लफ्रेंड को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तीसरी तस्वीर में अहान एक बार फिर सिंगल पोज दिए हैं. आखिरी तस्वीर में तानिया और अहान को एक साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. अहान के इस पोस्ट पर तानिया ने 'आई मिस यू' कमेंट किया है. जबकि अहान की बहन और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.

सोफिया रिची और इलियट ग्रेंज की शादी के लिए तानिया श्रॉफ ने मिस सोही कॉउचर लिलैक सिल्क हैंडक्राफ़्टेड कोर्सेट गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज कैरी किया था. वहीं, अहान शेट्टी क्लासिक टक्सीडो में डैपर दिखे.

तानिया ने शेयर की सोफिया की शादी की इनसाइड फोटो
तानिया श्रॉफ ने भी सोफिया और इलियट की शादी की इनसाइड तस्वीरें साझा की हैं. जहां पहली कुछ तस्वीरों में तानिया को सोफिया रिची के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है, वहीं दूसरी में तानिया और अहान को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तानिया के इस पोस्ट पर अहान ने एनाटोमिकल हार्ट इमोजी दिया है. जबकि आथिया ने भी लाल दिल वाला इमोजी के साथ प्यार बरसाया है. वहीं सोफिया ने तानिया को 'आई लव यू' लिखा है.'

अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक्शन-रोमांस फिल्म तड़प से की, जो 2021 में रिलीज हुई थी. यह तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक थी और इसमें तारा सुतारिया ने भी अभिनय किया था. वहीं, तानिया श्रॉफ की बात करें तो वह एक फैशन डिजाइनर हैं. अहान और तानिया कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम पर एक साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें : तड़प फिल्म पर बोले अहान शेट्टी, प्रतिभा के कारण ही मिली फिल्म

मुंबई : लीजेंडरी सिंगर लियोनेल रिची की बेटी सोफिया रिची ने फ्रांस के एंटिबेस में होटल डु कैप-एडेन-रॉक में संगीतकार इलियट ग्रिंज के साथ शादी के बंधन में बंधी. कपल की शादी में निकोल रिची, पेरिस हिल्टन, कैमरन डियाज जैसी मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. सोफिया रिची और इलियट ग्रेंज की शादी की स्टार मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ भी शामिल हुए थे. इस दौरान अहान शेट्टी ने अपनी और तानिया श्रॉफ के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें खिंचवाईं.

अहान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को एक गाने के लिरिक्स के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन दिया है, 'तू मान मेरी जान'. पहली तस्वीर में अहान को पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में अहान और उनकी गर्लफ्रेंड को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तीसरी तस्वीर में अहान एक बार फिर सिंगल पोज दिए हैं. आखिरी तस्वीर में तानिया और अहान को एक साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. अहान के इस पोस्ट पर तानिया ने 'आई मिस यू' कमेंट किया है. जबकि अहान की बहन और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.

सोफिया रिची और इलियट ग्रेंज की शादी के लिए तानिया श्रॉफ ने मिस सोही कॉउचर लिलैक सिल्क हैंडक्राफ़्टेड कोर्सेट गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज कैरी किया था. वहीं, अहान शेट्टी क्लासिक टक्सीडो में डैपर दिखे.

तानिया ने शेयर की सोफिया की शादी की इनसाइड फोटो
तानिया श्रॉफ ने भी सोफिया और इलियट की शादी की इनसाइड तस्वीरें साझा की हैं. जहां पहली कुछ तस्वीरों में तानिया को सोफिया रिची के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है, वहीं दूसरी में तानिया और अहान को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तानिया के इस पोस्ट पर अहान ने एनाटोमिकल हार्ट इमोजी दिया है. जबकि आथिया ने भी लाल दिल वाला इमोजी के साथ प्यार बरसाया है. वहीं सोफिया ने तानिया को 'आई लव यू' लिखा है.'

अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक्शन-रोमांस फिल्म तड़प से की, जो 2021 में रिलीज हुई थी. यह तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक थी और इसमें तारा सुतारिया ने भी अभिनय किया था. वहीं, तानिया श्रॉफ की बात करें तो वह एक फैशन डिजाइनर हैं. अहान और तानिया कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम पर एक साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें : तड़प फिल्म पर बोले अहान शेट्टी, प्रतिभा के कारण ही मिली फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.