ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'एनिमल' में विलेन 'अबरार' बनने का पूरा सफर, बॉबी देओल ने वीडियो में दिखाया कैसे किया खुद को तैयार - बॉबी देओल मूवी जर्नी

बॉबी देओल ने आज सोशल मीडिया पर एनिमल के सेट के पीछे की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है. अपने किरदार के लिए उन्हें कैसे फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन से गुजरना पड़ा, इसकी भी झलक बीटीएस वीडियो में दिखाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 3:26 PM IST

मुंबई: बॉबी देओल इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म एनिमल के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. आज, 13 दिसंबर को मेकर्स ने फैंस की डिमांड को देखते हुए 'जमाल कुडू' का वीडियो सॉन्ग जारी दिया है. इस गाने के रिलीज होते हुए बॉबी देओल ने एनिमल के सेट के पीछे की झलक अपने फैंस संग साझा की है.

एनिमल में बॉबी देओल का सीन लगभग 15-20 के लिए रहा, लेकिन इतने समय में बॉबी ने सबका दिल जीत लिया. अपने किरदार और सीन को निभाने के लिए सोल्डर एक्टर को कई पड़ाव पार करने पड़े. फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए बॉबी ने फिजिकल ट्रॉसफॉर्मेंशन से भी गुजरें.

बॉबी देओल ने आज 13 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एनिमल के सेट के पीछे की झलक शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हर फ्रेम एक कहानी कहता है. आपके लिए एक विशेष झलक.मूवी जर्नी. बीटीएस.'

वीडियो की शुरुआत सिल्वर कलर का लॉन्ग जैकेट पहने बॉबी देओल से होता है. बैकग्राउंड में जमाल कूडु का गाना भी सुना जा सकता है. इसके बाद कार में बैठे बॉबी देओल व्लॉग बनाते हुए कहते 'ऑफ टू वर्क'. फिर, बिच्छु एक्टर के मेकअप की झलक बीटीएस वीडियो में दिखाई गई है. बॉबी ने इस वीडियो में अपने फर्स्ट डे से लास्ट डे की झलक को जोड़ा है.

आज ही मेकर्स ने बॉबी देओल का जमाल कुडू का वीडियो रिलीज किया है. यह एक ईरानी ओरिजिनल सॉन्ग है. इस गाने को फिल्म में कोरियोग्राफ करने का प्लान खुद बॉबी देओल का था. इस गाने के साथ फिल्म में बॉबी का धांसू एंट्री दिखाई गई है. बॉबी के इस एंट्री पर फैंस खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाएं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉबी देओल इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म एनिमल के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. आज, 13 दिसंबर को मेकर्स ने फैंस की डिमांड को देखते हुए 'जमाल कुडू' का वीडियो सॉन्ग जारी दिया है. इस गाने के रिलीज होते हुए बॉबी देओल ने एनिमल के सेट के पीछे की झलक अपने फैंस संग साझा की है.

एनिमल में बॉबी देओल का सीन लगभग 15-20 के लिए रहा, लेकिन इतने समय में बॉबी ने सबका दिल जीत लिया. अपने किरदार और सीन को निभाने के लिए सोल्डर एक्टर को कई पड़ाव पार करने पड़े. फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए बॉबी ने फिजिकल ट्रॉसफॉर्मेंशन से भी गुजरें.

बॉबी देओल ने आज 13 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एनिमल के सेट के पीछे की झलक शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हर फ्रेम एक कहानी कहता है. आपके लिए एक विशेष झलक.मूवी जर्नी. बीटीएस.'

वीडियो की शुरुआत सिल्वर कलर का लॉन्ग जैकेट पहने बॉबी देओल से होता है. बैकग्राउंड में जमाल कूडु का गाना भी सुना जा सकता है. इसके बाद कार में बैठे बॉबी देओल व्लॉग बनाते हुए कहते 'ऑफ टू वर्क'. फिर, बिच्छु एक्टर के मेकअप की झलक बीटीएस वीडियो में दिखाई गई है. बॉबी ने इस वीडियो में अपने फर्स्ट डे से लास्ट डे की झलक को जोड़ा है.

आज ही मेकर्स ने बॉबी देओल का जमाल कुडू का वीडियो रिलीज किया है. यह एक ईरानी ओरिजिनल सॉन्ग है. इस गाने को फिल्म में कोरियोग्राफ करने का प्लान खुद बॉबी देओल का था. इस गाने के साथ फिल्म में बॉबी का धांसू एंट्री दिखाई गई है. बॉबी के इस एंट्री पर फैंस खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाएं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.