ETV Bharat / entertainment

Bipasha-Karan Daughter Face : बिपाशा ने बेटी देवी का फेस किया रिवील, किया कमेंट- 'करण की कार्बन कॉपी' - Bipasha Basu and karan singh grover Daughter

'राज' एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने बेटी देवी का फेस रिवील कर दिया है. कपल ने बुधवार देर रात अपनी लिटिल मिस सनशाइन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Bipasha-Karan Daughter Face
बिपाशा बसु की बेटी देवी
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:03 AM IST

मुंबई : बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार कपल में से एक हैं. कपल ने पिछले साल नवंबर में अपने फैंस को एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी. बिपाशा-करण ने अपने प्यारी प्रिंसेस का नाम 'देवी' रखा है. कपल अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी लिटिल मिस सनशाइन की एक झलक दिखाते रहे हैं. हालांकि, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अब तक बच्ची का खुलासा नहीं किया था, लेकिन बुधवार देर रात कपल ने 'देवी' का फेस पहली बार reveal कर अपने फैंस के लंबे इतजार को खत्म कर दिया.

बिपाशा ने करण को टैग करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो प्यारी सी तस्वीर के साथ अपनी छोटी बेटी देवी का फेस रिवील किया है और कैप्शन में दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'हेलो वर्ल्ड, मैं देवी हूं.' इस प्यारी तस्वीरों में देवी बसु सिंह ग्रोवर बेबी पिंक ड्रेस में सुपर क्यूट लग रही है. इस ड्रेस पर लिखा है 'डैडीज प्रिंसेस'. मैचिंग हेयरबैंड से उनका लुक पूरा हुआ है. पहली तस्वीर में देवी अपनी मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की ओर ध्यान से देखती नजर आई. बिपाशा और करण की नन्हीं सी बेटी की ये प्यारी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

देवी की तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. सुजैन खान ने लिखा, 'वह बहुत ही खूबसूरत है. भगवान आपको ढेर सारा प्यार दे.' काजल अग्रवाल ने कमेंट किया, टक्यूटेस्ट लिटिल मंचकिन. नन्हीं देवी को प्यार और आशीर्वाद.' वहीं, एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा है, 'मेरे जन्मदिन पर पहली तस्वीर'. टीवी शख्सियत राजीव अदतिया ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'आह, वह बहुत प्यारी है. गॉड ब्लेस.' करण के फैनपेज ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'करण की कार्बन कॉपी'.

यह भी पढ़ें : Bipasha Basu Daughter : लाडली संग खेलती कैमरे में कैद हुईं बिपाशा बसु, क्यूट वीडियो देख बोल पड़ेंगे- कितना प्यारा

मुंबई : बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार कपल में से एक हैं. कपल ने पिछले साल नवंबर में अपने फैंस को एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी. बिपाशा-करण ने अपने प्यारी प्रिंसेस का नाम 'देवी' रखा है. कपल अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी लिटिल मिस सनशाइन की एक झलक दिखाते रहे हैं. हालांकि, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अब तक बच्ची का खुलासा नहीं किया था, लेकिन बुधवार देर रात कपल ने 'देवी' का फेस पहली बार reveal कर अपने फैंस के लंबे इतजार को खत्म कर दिया.

बिपाशा ने करण को टैग करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो प्यारी सी तस्वीर के साथ अपनी छोटी बेटी देवी का फेस रिवील किया है और कैप्शन में दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'हेलो वर्ल्ड, मैं देवी हूं.' इस प्यारी तस्वीरों में देवी बसु सिंह ग्रोवर बेबी पिंक ड्रेस में सुपर क्यूट लग रही है. इस ड्रेस पर लिखा है 'डैडीज प्रिंसेस'. मैचिंग हेयरबैंड से उनका लुक पूरा हुआ है. पहली तस्वीर में देवी अपनी मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की ओर ध्यान से देखती नजर आई. बिपाशा और करण की नन्हीं सी बेटी की ये प्यारी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

देवी की तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. सुजैन खान ने लिखा, 'वह बहुत ही खूबसूरत है. भगवान आपको ढेर सारा प्यार दे.' काजल अग्रवाल ने कमेंट किया, टक्यूटेस्ट लिटिल मंचकिन. नन्हीं देवी को प्यार और आशीर्वाद.' वहीं, एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा है, 'मेरे जन्मदिन पर पहली तस्वीर'. टीवी शख्सियत राजीव अदतिया ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'आह, वह बहुत प्यारी है. गॉड ब्लेस.' करण के फैनपेज ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'करण की कार्बन कॉपी'.

यह भी पढ़ें : Bipasha Basu Daughter : लाडली संग खेलती कैमरे में कैद हुईं बिपाशा बसु, क्यूट वीडियो देख बोल पड़ेंगे- कितना प्यारा

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.