ETV Bharat / entertainment

Bipasha Basu और करन सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी की मुखेभात सेरेमनी की ऑर्गेनाइज, बनारसी साड़ी में क्यूट लग रही है नन्ही 'देवी' - बिपाशा डॉटर मुखेभात सेरेमनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर ने हाल ही में अपनी बेटी की मुखेभात सेरेमनी का आयोजन किया. इस मौके पर बिपाशा ने अपनी प्यारी लाड़ली को रेड बनारसी साड़ी पहनाई जिसमें वह काफी क्यूट लग रही है.

Mukhebhat ceremony of devi
बिपाशा बसु ने बेटी देवी की मुखेभात सेरेमनी की ऑर्गेनाइज
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 3:18 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी 'देवी' का मुखेभात समारोह आयोजित किया. जिसे अन्नप्राशन संस्कार भी कहा जाता है. इस दौरान उन्होंने अपनी लाड़ली को खूबसूरत बनारसी रेड साड़ी पहनाई और पैरों में पायल भी जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थी. इस कपस ने 10 जून को अपनी बेटी देवी के मुखेभात समारोह मनाया.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी सबसे प्यारी नन्ही परी के माता-पिता हैं. दंपति ने 12 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम देवी रखा. तब से ही वे अपने फैंस के लिए लाड़ली के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. 10 जून को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के मुखेभात सेरेमनी का एक बहुत ही प्यारा वीडियो पोस्ट किया. बता दें कि मुखेभात सेरेमनी में बच्चे को पहली बार ठोस आहार खिलाना होता है.

बिपाशा और करण की बेटी देवी के मुखेभात कार्यक्रम में कपल के परिवार और दोस्त शामिल हुए. समारोह के लिए देवी को लाल बनारसी साड़ी पहनाई गई, जिसमें सुनहरे रंग की बॉर्डर थी. इसके साथ उसे सोने का हार, पायल और मुकुट भी पहनाया गया. बिपाशा ने एक वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया और उसे कैप्शन दिया, 'देवी का मुखेभात दुर्गा दुर्गा'.'देवी' बिपाशा और करन की पहली संतान हैं, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 2015 में 'अकेले' के सेट पर मिले थे. जिसके बाद 2016 में इस कपस ने शादी की.

यह भी पढ़ें: Karan-Bipasha : लाडली बेटी देवी के लिए करण-बिपाशा ने खरीदी लक्जरी कार, वीडियो में देखें झलकियां

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी 'देवी' का मुखेभात समारोह आयोजित किया. जिसे अन्नप्राशन संस्कार भी कहा जाता है. इस दौरान उन्होंने अपनी लाड़ली को खूबसूरत बनारसी रेड साड़ी पहनाई और पैरों में पायल भी जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थी. इस कपस ने 10 जून को अपनी बेटी देवी के मुखेभात समारोह मनाया.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी सबसे प्यारी नन्ही परी के माता-पिता हैं. दंपति ने 12 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम देवी रखा. तब से ही वे अपने फैंस के लिए लाड़ली के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. 10 जून को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के मुखेभात सेरेमनी का एक बहुत ही प्यारा वीडियो पोस्ट किया. बता दें कि मुखेभात सेरेमनी में बच्चे को पहली बार ठोस आहार खिलाना होता है.

बिपाशा और करण की बेटी देवी के मुखेभात कार्यक्रम में कपल के परिवार और दोस्त शामिल हुए. समारोह के लिए देवी को लाल बनारसी साड़ी पहनाई गई, जिसमें सुनहरे रंग की बॉर्डर थी. इसके साथ उसे सोने का हार, पायल और मुकुट भी पहनाया गया. बिपाशा ने एक वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया और उसे कैप्शन दिया, 'देवी का मुखेभात दुर्गा दुर्गा'.'देवी' बिपाशा और करन की पहली संतान हैं, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 2015 में 'अकेले' के सेट पर मिले थे. जिसके बाद 2016 में इस कपस ने शादी की.

यह भी पढ़ें: Karan-Bipasha : लाडली बेटी देवी के लिए करण-बिपाशा ने खरीदी लक्जरी कार, वीडियो में देखें झलकियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.