ETV Bharat / entertainment

Mother's Day 2023 : बिपाशा-करण ने लाडली देवी संग मनाया मदर्स डे, कपल ने बेटी को बताया यूनिवर्स - बिपाशा बसु मदर्स डे

Mother's Day 2023 : बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी लाडली बेटी देवी संग मदर्स डे कैसे मनाया है, इस वीडियो में देखें.

Mother Day 2023
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
author img

By

Published : May 15, 2023, 12:43 PM IST

Updated : May 15, 2023, 1:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बीते 6 महीने से अपने मदरहु़ड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस शादी के 6 साल बाद बीते साल मां मनी हैं. मां बनने के बाद से बिपाशा अपनी लाडली बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर आए दिन अठखेलियों के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाडली बेटी संग मदर्स डे 2023 इन्जॉय किया और अपनी खूबसूत तस्वीरें शेयर की हैं. बिपाशा और करण दोनों ने इस खास मौके पर एक-एक पोस्ट शेयर कर फैंस को मदर्स डे की बधाई दी है. वहीं, कपल का फैंस भी उनकी तस्वीरों को लाइक कर उन्हें मदर्स डे की बधाई दे रहे हैं.

बिपाशा ने बेट देवी संग खूबसूरत तस्वीरं शेयर कर अपनी बेटी को यूनिवर्स बताया है. शेयर की गई तस्वीरों में बिपाशा-करण की बेटी देवी संग ऑल ब्लैक लुक में ट्यूनिंग दिख रही हैं.

तस्वीरों से भरे इस वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, मेरी यूनिवर्स यानि मेरा संसार'. वहीं, करण ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें बिपाशा और देवी की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

इसके अलावा इस तस्वीर शेयर कर करण ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. एक्टर ने लिखा है, बिना शर्त प्यार करने लिए धन्यवाद,हमें सपोर्ट करने के लिआ धन्यवाद, हमें पहले पूछने के लिए भी धन्यवाद, हमारा मार्गदर्शन करने, हमारी चिंता करने और हमारे साथ समय बिताने के लिए धन्यवाद, हर चीज को मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद, निस्वार्थ सेवा के लिए भी धन्यवाद, हग्स और प्यारभरी किस, हर चीज अमेजिंग, बनाने के लिए धन्यवाद, थैंक्यू मम्मा, हैप्पी मदर्स डे, लव, देवी और पापा'.

ये भी पढे़ं : Bipasha Basu Daughter : बिपाशा-करण ने शेयर किया नन्हीं प्रिंसेस देवी का Cute वीडियो, फैंस बोले- फ्यूचर एथलीट

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बीते 6 महीने से अपने मदरहु़ड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस शादी के 6 साल बाद बीते साल मां मनी हैं. मां बनने के बाद से बिपाशा अपनी लाडली बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर आए दिन अठखेलियों के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाडली बेटी संग मदर्स डे 2023 इन्जॉय किया और अपनी खूबसूत तस्वीरें शेयर की हैं. बिपाशा और करण दोनों ने इस खास मौके पर एक-एक पोस्ट शेयर कर फैंस को मदर्स डे की बधाई दी है. वहीं, कपल का फैंस भी उनकी तस्वीरों को लाइक कर उन्हें मदर्स डे की बधाई दे रहे हैं.

बिपाशा ने बेट देवी संग खूबसूरत तस्वीरं शेयर कर अपनी बेटी को यूनिवर्स बताया है. शेयर की गई तस्वीरों में बिपाशा-करण की बेटी देवी संग ऑल ब्लैक लुक में ट्यूनिंग दिख रही हैं.

तस्वीरों से भरे इस वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, मेरी यूनिवर्स यानि मेरा संसार'. वहीं, करण ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें बिपाशा और देवी की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

इसके अलावा इस तस्वीर शेयर कर करण ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. एक्टर ने लिखा है, बिना शर्त प्यार करने लिए धन्यवाद,हमें सपोर्ट करने के लिआ धन्यवाद, हमें पहले पूछने के लिए भी धन्यवाद, हमारा मार्गदर्शन करने, हमारी चिंता करने और हमारे साथ समय बिताने के लिए धन्यवाद, हर चीज को मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद, निस्वार्थ सेवा के लिए भी धन्यवाद, हग्स और प्यारभरी किस, हर चीज अमेजिंग, बनाने के लिए धन्यवाद, थैंक्यू मम्मा, हैप्पी मदर्स डे, लव, देवी और पापा'.

ये भी पढे़ं : Bipasha Basu Daughter : बिपाशा-करण ने शेयर किया नन्हीं प्रिंसेस देवी का Cute वीडियो, फैंस बोले- फ्यूचर एथलीट

Last Updated : May 15, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.