मुंबई: बिग बॉस-फेम टीवी एक्टर एजाज खान के लिए आज शुक्रवार (19 मई) बड़ा और खुशखबरी भरा दिन है, जहां एक्टर को ड्रग्स मामले में जमानत दे दी गई. एजाज खान दो साल से भी अधिक समय तक जेल में बंद थे और अब आज वह रिहा हो गए हैं. विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सातवें सीजन के कंटेस्टेंट शो में भाग लेकर फेमस हुए. आर्थर रोड जेल से शुक्रवार शाम वह रिहा होते ही फैमिली से मिले तो उनकी आंखे डबडबा गईं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सोशल मीडिया पर जेल से रिहा होने के बाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फैमिली से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. एजाज की रिहाई पर एक्टर की फैमिली बेहद खुश नजर आ रही है. वहीं, एक्टर ने जेल से रिहाई मिलते ही फैमिली के एक-एक सदस्य को गले से लगाया और मुलाकात की. एक्टर की पत्नी आयशा खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा 'यह हमारे लिए खुशी का पल है और हम उन्हें अपने साथ घर पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते, इतने सालों में हमने उन्हें बहुत मिस किया है.'
गौरतलब है कि अभिनेता को मार्च 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. ब्यूरो ने छापेमारी के दौरान एक्टर के घर से कम मात्रा में कंट्राबेंड जब्त किया था. उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. एजाज की जमानत याचिका पिछले साल सितंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक गवाह के बयान के आधार पर खारिज कर दी थी. बयान देने वाले ने यह दावा किया था कि एजाज गोलियां बेच रहा था और नाबालिग लड़कों और लड़कियों का शोषण कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Ajaz Khan Bail : ड्रग्स मामले में 'बिग बॉस' फेम एजाज खान को मिली जमानत, 2 साल बाद आज हो रहे जेल से रिहा