मुंबई: बिग बॉस 17 में इस समय मुनव्वर फारुकी पर मुसीबतें मंडरा रही हैं. हाल ही के एपिसोड में मुनव्वर को रोते हुए भी देखा गया था. जिसके बाद उनके दोस्त प्रिंस नरूला उनके सपोर्ट में सामने आए थे. उनके बाद अब 'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा अपने करीबी दोस्त और 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के समर्थन में सामने आए हैं.
दोनों के बीच शुरुआत में डिजिटल रियलिटी शो 'लॉक अप: बदमाश जेल, अत्याचारी खेल' के दौरान दोस्ती हुई. 'बिग बॉस 17' में जब से नई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान की एंट्री हुई है, तब से मुनव्वर को लेकर कई पर्सनल बातों पर बातचीत शुरू हो गई है. एक्स पर करणवीर ने लिखा, 'वाह, बिग बॉस किसी की जिंदगी बर्बाद करने में आपसे बेहतर कोई नहीं...जिसने जो किया है, सही-गलत, भगवान उनको उनकी सजा देगा, लेकिन आप क्यों भगवान बने घूम रहे हो'.
शो में आयशा खान ने मुनव्वर से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने कहा था कि उसने सब झूठ बोला था. उन्होंने यह भी कहा कि मुनव्वर का अपने बेटे के साथ छह महीने तक रहने का दावा पूरी तरह से झूठ है. वह और मुनव्वर पिछले दो महीने से साथ हैं और उन्होंने अपने बेटे को नहीं देखा है. फिर उन्होंने कहा कि धोखा देना मुनव्वर के लिए एक पैटर्न है.