मुंबई: सलमान खान के विवादित टीवी शो 'बिग बॉस' का 17वां सीजन दिन-ब-दिन मजेदार होता जा रहा है. ऐसे में शो अब और भी मसालेदार होने को तैयार है. जानकारी के अनुसार शो में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव और फाइनलिस्ट मनीषा रानी अब 'बिग बॉस' 17वें एडिशन में एंट्री लेने जा रहे हैं. दोनों 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दिखाई देंगे. एल्विश शो में 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया ' के अपकमिंग भारतीय वर्जन का प्रचार करते नजर आएंगे.
बता दें कि बिग बॉस के हाउस में एल्विश यादव 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगे. शो में एल्विश के साथ मनीषा भी नजर आएंगी. 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' शो को मौनी रॉय के साथ करण कुंद्रा होस्ट करते नजर आएंगे. दोनों सलमान खान के साथ मजेदार बातें करते नजर आएंगे. इसके बाद दोनों घर के सदस्यों से मुलाकात कर बात करते नजर आएंगे. इस दौरान दोनों पूछते नजर आएंगे कि उन्हें घर के सदस्यों द्वारा खेला जाने वाला खेल कितना पसंद आ रहा है. अपकमिंग शो में 'डोरी' के कलाकार अमर उपाध्याय और सुधा चंद्रन भी प्रमोशन के लिए शो में भाग लेंगे.
अमर उपाध्याय 'बिग बॉस' के पांचवें सीजन में फाइनलिस्ट थे. पांचवां सीजन जूही परमार ने जीता था. एल्विश ने अगस्त में खत्म हुए शो के ओटीटी वर्जन में विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की. उनके करीबी दोस्त अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ने टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. बिग बॉस 17' कलर्स और जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है.