हैदराबाद : फीमेल ऑर्गेज्म पर बनी फिल्म थैंक्यू ऑफ कमिंग के 5 सितंबर को ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है. भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला,डॉली सिंह, और शिबानी बेदी स्टारर फिल्म को एक्ट्रेस सोनम कपूर के जीजा और प्रोड्यूसर रिया कपूर के हसबैंड करण बलूनी ने किया है. करण की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म को एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में सेक्स के दौरान फीमेल ऑर्गेज्म पर बेस्ड है, जिसमें यह सभी एक्ट्रेस अपना-अपना अहम रोल प्ले करेंगी. बीती अगस्त में फिल्म का एलान कर कई तड़क-भड़क पोस्टर शेयर किए गये थे.
बता दें, फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग का पहला पोस्टर शेयर कर बीती 10 अगस्त को फिल्म का एलान किया गया था. इस पोस्ट में एक एक्ट्रेस अपनी टी-शर्ट निकालती दिख रही थीं. वहीं, फिल्म के सामने आए नए पोस्टर में भूमि पेडनेकर व्हाइट चादर ओढ़े मुंह खोले पड़ी हैं. वहीं, इसके दूसरे पोस्टर में लिखा है कि 70 फीसदी महिलाए सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती हैं. बस यह फिल्म इसी संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है.
इस फिल्म का निर्माण करण बलूनी के ससुर और फिल्म स्टार अनिल कपूर के अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क के अधीन हुआ है. कहा जा रहा है कि फिल्म करण कुंद्रा का अहम रोल हो सकता है. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट और टाइम की बात करें तो यह 6 सितंबर को दोपहर 1.50 बजे रिलीज होगा. वहीं, यह फिल्म आगामी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.