ETV Bharat / entertainment

बराक ओबामा की 17 फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में 'अवतार-2' को नहीं मिली जगह, इन फिल्मों ने मारी बाजी - Barack Obama released list favorite films

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama favorite films of 2022 list) ने हर साल की तरह इस साल भी अपने फेवरेट फिल्मों की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में 2022 में टोटल 17 फिल्मों ने उनकी लिस्ट में जगह बनाई है. इस दौरान खास बात है कि इस फेवरेट लिस्ट में जेम्स कैमरून की 'अवतार-2' को जगह नहीं मिली.

barack obama
बराक ओबामा
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 2:22 PM IST

मुंबई: साल 2022 अंतिम दौर में चल रहा है. ऐसे में दुनिया भर में नए साल के स्वागत और पुराने साल को लोग अपनी-अपनी तरह से विदाई दे रहे हैं. इसी क्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2022 के अपने 17 फेवरेट फिल्मों, किताबों (Barack Obama favorite films list) और गानों की लिस्ट जारी की है. पूर्व राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से हर साल पसंदीदा किताबों, गीतों और फिल्मों की वार्षिक सूची शेयर करते हैं. ओबामा की लिस्ट में जेम्स कैमरून की हाल ही में रिलाज फिल्म अवतार-2 (Avatar 2) जगह बनाने में नाकाम रही.

बता दें कि वर्ष की पसंदीदा फिल्मों, गीतों और किताबों को सूचीबद्ध करने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2022 की 17 फेवरेट फिल्मों की सूची को ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने फिल्मों की लिस्ट के साथ कैप्शन में लिखा 'मैंने इस साल कुछ बेहतरीन फिल्में देखीं - यहां मेरी पसंदीदा फिल्मों में से कुछ हैं. मुझसे क्या छूट गया?'.

  • I always enjoy sharing my end of year music playlist with all of you — and this year we heard a lot of great songs. Here are some of my favorites.

    Are there any songs or artists I should check out? pic.twitter.com/qkwm4UOzMD

    — Barack Obama (@BarackObama) December 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति की लिस्ट में टॉम क्रूज की एक्शन फिल्म टॉप गन: मेवरिक, आफ्टरसन और द वुमन किंग जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फेवरेट किताबों और म्यूजिक की लिस्ट भी शेयर की. गौरतलब है कि बराक ओबामा 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से ही वह वार्षिक लिस्ट को साझा करते आए हैं और पिछले साल उनकी लिस्ट में 15 फिल्में थीं.

यह भी पढ़ें: नेपोटिज्म पर खुलकर बोले साउथ एक्टर आदिवि शेष- एक फैमिली में होते है 10 एक्टर... बाहरी लोग ऑडिशन भी नहीं दे सकते

मुंबई: साल 2022 अंतिम दौर में चल रहा है. ऐसे में दुनिया भर में नए साल के स्वागत और पुराने साल को लोग अपनी-अपनी तरह से विदाई दे रहे हैं. इसी क्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2022 के अपने 17 फेवरेट फिल्मों, किताबों (Barack Obama favorite films list) और गानों की लिस्ट जारी की है. पूर्व राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से हर साल पसंदीदा किताबों, गीतों और फिल्मों की वार्षिक सूची शेयर करते हैं. ओबामा की लिस्ट में जेम्स कैमरून की हाल ही में रिलाज फिल्म अवतार-2 (Avatar 2) जगह बनाने में नाकाम रही.

बता दें कि वर्ष की पसंदीदा फिल्मों, गीतों और किताबों को सूचीबद्ध करने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2022 की 17 फेवरेट फिल्मों की सूची को ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने फिल्मों की लिस्ट के साथ कैप्शन में लिखा 'मैंने इस साल कुछ बेहतरीन फिल्में देखीं - यहां मेरी पसंदीदा फिल्मों में से कुछ हैं. मुझसे क्या छूट गया?'.

  • I always enjoy sharing my end of year music playlist with all of you — and this year we heard a lot of great songs. Here are some of my favorites.

    Are there any songs or artists I should check out? pic.twitter.com/qkwm4UOzMD

    — Barack Obama (@BarackObama) December 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति की लिस्ट में टॉम क्रूज की एक्शन फिल्म टॉप गन: मेवरिक, आफ्टरसन और द वुमन किंग जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फेवरेट किताबों और म्यूजिक की लिस्ट भी शेयर की. गौरतलब है कि बराक ओबामा 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से ही वह वार्षिक लिस्ट को साझा करते आए हैं और पिछले साल उनकी लिस्ट में 15 फिल्में थीं.

यह भी पढ़ें: नेपोटिज्म पर खुलकर बोले साउथ एक्टर आदिवि शेष- एक फैमिली में होते है 10 एक्टर... बाहरी लोग ऑडिशन भी नहीं दे सकते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.