ETV Bharat / entertainment

'बहुत याद आती है इनकी', दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए धर्मेंद्र, फैंस की भी हुई आंखें नम

Dilip Kumar 101th Birth Anniversary : दिलीप कुमार की आज 11 दिसंबर को 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखें नम हो गई हैं. इस मौके पर फैंस भी दिलीप साहब को सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट दे रहे हैं.

Dilip Kumar 101th Birth Anniversary
दिलीप कुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 11:08 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार साहब आज अपने चाहनेवालों के बीच नहीं हैं. दिलीप साहब का आज से दो साल पहले 7 जुलाई 2021 की इंतकाल हो गया था. अगर, सुपरस्टार जिंदा होते तो आज 11 दिसंबर 2023 को अपना 101वां जन्मदिन मना रहे तो. खैर, जिंदगी का फलसफा आना और जाना ही है, जिसे खुद कुदरत भी नहीं बदल सकती है. भले ही दिलीप साहब आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट, उनका मुस्कुराता पॉजिटिव चेहरा आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है. सोशल मीडिया पर आज दिलीप साहब को उनके फैंस दिल से याद कर रहे हैं. इस मौके पर दिलीप साहब की तरह हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र ने भी उन्हें याद किया है. वहीं, फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपने धर्मा प्रोड्क्शन के तले सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दी है.

भावुक हुए धर्मेंद्र

हिंदी सिनेमा के ही-मैन फेम स्टार धर्मेंद्र ने दिलीप साहब को उनके 101वें जन्मदिन पर याद करते हुए अपनी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में दिग्गज एक्टर ने लिखा है, आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है, बहुत याद आती है इनकी.

धर्मा मूवीज ने भी किया ट्रिब्यूट

इधर, बॉलीवुड के फेमस और सक्सेसफुल डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने अपने फिल्म प्रोडक्शन्स धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले दिलीप साहब को याद किया है. धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, वो स्टार जिसने अपनी एक्टिंग से दुनिया बदल दी.

  • सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
    सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।

    फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेता पद्मविभूषण दिलीप कुमार साहब को जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। दिलीप कुमार एक ऐसे सूरज थे जिसने पूरे चलचित्र जगत को प्रज्वलित कर दिया।#DilipKumar #दिलीपकुमार pic.twitter.com/9NSbJSEnEK

    — Mumbai Congress (@INCMumbai) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढे़ं : Saira Banu-SRK: 'शाहरुख बिल्कुल मेरे बेटे जैसा...', तो ऐसे थी सायरा बानो और 'King Khan' की पहली मुलाकात

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार साहब आज अपने चाहनेवालों के बीच नहीं हैं. दिलीप साहब का आज से दो साल पहले 7 जुलाई 2021 की इंतकाल हो गया था. अगर, सुपरस्टार जिंदा होते तो आज 11 दिसंबर 2023 को अपना 101वां जन्मदिन मना रहे तो. खैर, जिंदगी का फलसफा आना और जाना ही है, जिसे खुद कुदरत भी नहीं बदल सकती है. भले ही दिलीप साहब आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट, उनका मुस्कुराता पॉजिटिव चेहरा आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है. सोशल मीडिया पर आज दिलीप साहब को उनके फैंस दिल से याद कर रहे हैं. इस मौके पर दिलीप साहब की तरह हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र ने भी उन्हें याद किया है. वहीं, फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपने धर्मा प्रोड्क्शन के तले सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दी है.

भावुक हुए धर्मेंद्र

हिंदी सिनेमा के ही-मैन फेम स्टार धर्मेंद्र ने दिलीप साहब को उनके 101वें जन्मदिन पर याद करते हुए अपनी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में दिग्गज एक्टर ने लिखा है, आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है, बहुत याद आती है इनकी.

धर्मा मूवीज ने भी किया ट्रिब्यूट

इधर, बॉलीवुड के फेमस और सक्सेसफुल डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने अपने फिल्म प्रोडक्शन्स धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले दिलीप साहब को याद किया है. धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, वो स्टार जिसने अपनी एक्टिंग से दुनिया बदल दी.

  • सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
    सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।

    फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेता पद्मविभूषण दिलीप कुमार साहब को जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। दिलीप कुमार एक ऐसे सूरज थे जिसने पूरे चलचित्र जगत को प्रज्वलित कर दिया।#DilipKumar #दिलीपकुमार pic.twitter.com/9NSbJSEnEK

    — Mumbai Congress (@INCMumbai) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढे़ं : Saira Banu-SRK: 'शाहरुख बिल्कुल मेरे बेटे जैसा...', तो ऐसे थी सायरा बानो और 'King Khan' की पहली मुलाकात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.