हैदराबाद : मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' (Anek) का ट्रेलर बृहस्पतिवार को रिलीज हो गया है.आयुष्मान खुराना पहली बार अंडर कवर पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में एक्टर दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं ऐक्शन करते, गोला-बारूद के बीच बंदूक थामे और शानदार डायलॉग बोलते आयुष्मान खुराना ने 'अनेक' के ट्रेलर में जान फूंक दी है. फैंस को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'अनेक' के ट्रेलर में क्या है?
बात करें, 'अनेक' के ट्रेलर की तो इसमें आयुष्मान बोलते नजर आ रहे हैं , 'इंडिया इंडिया इंडिया... मैं इसी इंडिया की सुरक्षा के लिए काम करता हूं नॉर्थ ईस्ट में.. ये डायलॉग देकर आयुष्मान खुराना अपना परिचय अनेक में करवाया है, वह अलगावाद, नस्लीय टिप्पणी और इंडिया सुरक्षा के लिए 'अनेक' के ट्रेलर में दुश्मनों से लोहा लेते दिख रहे हैं.
कौन हैं 'अनेक' के डायरेक्टर?
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'अनेक' का डायरेक्शन अनुभवी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा किया है. अनुभव सिन्हा इससे पहले 'थप्पड़, 'आर्टिकल 15' और मुल्क जैसी दमदार फिल्में बना चुके हैं. फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज, बनारस मीडिया वर्क्स ने मिलकर प्रॉड्यूस किया है. फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट कब से शुरू करेंगी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग, पढ़ें पूरा शेड्यूल