ETV Bharat / entertainment

Athiya Shetty Wedding Lehenga : 10 हजार घंटों में बना था अथिया शेट्टी का लहंगा, मनीष मल्होत्रा नहीं तो किसने किया डिजाइन, जानें - अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी

Athiya Shetty Wedding Lehenga : सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल से शादी रचा ली है. पता है अथिया ने अपनी शादी में जो खूबसूरत लहंगा पहना था उसे तैयार होने में 10 हजार घंटे का समय लगा था. लेकिन आपको एक बात और बता दें अथिया का लहंगा मनीष मल्होत्रा नहीं इस फैशन डिजाइनर ने तैयार किया था.

Athiya Shetty Wedding Lehenga
अथिया शेट्टी का लहंगा
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 10:48 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स अपनी आलीशान और शाही शादियों के लिए मशहूर हैं. जहां, एक्ट्रेस अपने वेडिंग कॉस्ट्यूम पर करोड़ों खर्च करने से पहले एक बार भी नहीं सोचती हैं, तो वहीं स्टार दूल्हा भी यार-दोस्त और खास लोगों के लिए रिसेप्शन पर लाखों-करोड़ों रुपये चुटकी में खर्च कर देते हैं. इसका ताजा उदाहरण है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी. बीती 23 जनवरी को अथिया-राहुल ने एक-दूजे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. शादी के बाद अथिया ने खूबसरत तस्वीरें शेयर की हैं. अथिया ने अपनी शादी में खूबसूरत लहंगा डिजाइन करवाकर पहना था, जिसे बनने में 10 हजार घंटे का समय लगा था. आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस लहंगे में जो 10 हजार घंटों में बनकर तैयार हुआ था.

किसने तैयार किया अथिया शेट्टी का लहंगा

शादी पर अथिया और राहुल की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखी और कपल ने मैचिंग वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अथिया और राहुल से किसी की नजर नहीं हट रही थी. बता दें, अथिया ने अपनी शादी में लाइट पिंक रंग का लहंगा पहना था, जिसे फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस लहंगे को तैयार करने में 416 दिनों यानि एक साल से भी ऊपर का समय लगा था.

ऐसी क्या खास बात है अथिया शेट्टी के लहंगे में?

बता दें, इस लहंगे का प्राइज तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे ट्रेडिशनल लुक से थोड़ा हटकर तैयार किया गया था. लहंगा पेस्टल रंग का था और इस पर चिकनकारी वर्क, जाली और जरदौजी वर्क था. अनामिका ने एक पॉपुलर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में अथिया के वेडिंग लहंगे की खासियत गिनाई है. बता दें, यह पूरा लहंगा हैंडमेड यानि बिना मशीन के तैयार किया गया था. घूंघट और दुपट्टा सिल्क ऑर्गेंजा से कवर किया गया. इस लहंगे में कैनकैन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो कि लहंगे को ब्रॉड करने के लिए लगाई जाती है. वहीं, दूल्हे राजा केएल राहुल की शेरवानी अथिया शेट्टी के लहंगे को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी.

अथिया ने शादी में पहनी कुंदन ज्वेलरी

अथिया ने लहंगे के साथ-साथ अपनी वेडिंग जूलरी पर भी पूरा ध्यान रखा. अपने वेडिंग लुक को रिच लुक देने के लिए अथिया ने जूलरी में पोलकी नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मां टीका, मैचिंग के कड़े और कलीरे से खुद को सजाया था. उन्होंने डैवी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया था.

अथिया की वेडिंग रिंग भी थी खास

आपको बता दें कि अथिया के कलीरे पूरी तरह से कस्टमाइज थे, जिसमें सूरज और चांद कड़े हुए थे और ये उनकी चूड़ियों से अटैच किए गए थे. एक्ट्रेस ने वेडिंग रिंग भी रॉयल लुक में चूज की थी, जो देखते ही सुंदर लग रही थी.

ये भी पढे़ं : Athiya and Rahul Wedding : बधाई हो...अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी पर बोला पूरा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स अपनी आलीशान और शाही शादियों के लिए मशहूर हैं. जहां, एक्ट्रेस अपने वेडिंग कॉस्ट्यूम पर करोड़ों खर्च करने से पहले एक बार भी नहीं सोचती हैं, तो वहीं स्टार दूल्हा भी यार-दोस्त और खास लोगों के लिए रिसेप्शन पर लाखों-करोड़ों रुपये चुटकी में खर्च कर देते हैं. इसका ताजा उदाहरण है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी. बीती 23 जनवरी को अथिया-राहुल ने एक-दूजे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. शादी के बाद अथिया ने खूबसरत तस्वीरें शेयर की हैं. अथिया ने अपनी शादी में खूबसूरत लहंगा डिजाइन करवाकर पहना था, जिसे बनने में 10 हजार घंटे का समय लगा था. आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस लहंगे में जो 10 हजार घंटों में बनकर तैयार हुआ था.

किसने तैयार किया अथिया शेट्टी का लहंगा

शादी पर अथिया और राहुल की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखी और कपल ने मैचिंग वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अथिया और राहुल से किसी की नजर नहीं हट रही थी. बता दें, अथिया ने अपनी शादी में लाइट पिंक रंग का लहंगा पहना था, जिसे फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस लहंगे को तैयार करने में 416 दिनों यानि एक साल से भी ऊपर का समय लगा था.

ऐसी क्या खास बात है अथिया शेट्टी के लहंगे में?

बता दें, इस लहंगे का प्राइज तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे ट्रेडिशनल लुक से थोड़ा हटकर तैयार किया गया था. लहंगा पेस्टल रंग का था और इस पर चिकनकारी वर्क, जाली और जरदौजी वर्क था. अनामिका ने एक पॉपुलर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में अथिया के वेडिंग लहंगे की खासियत गिनाई है. बता दें, यह पूरा लहंगा हैंडमेड यानि बिना मशीन के तैयार किया गया था. घूंघट और दुपट्टा सिल्क ऑर्गेंजा से कवर किया गया. इस लहंगे में कैनकैन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो कि लहंगे को ब्रॉड करने के लिए लगाई जाती है. वहीं, दूल्हे राजा केएल राहुल की शेरवानी अथिया शेट्टी के लहंगे को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी.

अथिया ने शादी में पहनी कुंदन ज्वेलरी

अथिया ने लहंगे के साथ-साथ अपनी वेडिंग जूलरी पर भी पूरा ध्यान रखा. अपने वेडिंग लुक को रिच लुक देने के लिए अथिया ने जूलरी में पोलकी नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मां टीका, मैचिंग के कड़े और कलीरे से खुद को सजाया था. उन्होंने डैवी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया था.

अथिया की वेडिंग रिंग भी थी खास

आपको बता दें कि अथिया के कलीरे पूरी तरह से कस्टमाइज थे, जिसमें सूरज और चांद कड़े हुए थे और ये उनकी चूड़ियों से अटैच किए गए थे. एक्ट्रेस ने वेडिंग रिंग भी रॉयल लुक में चूज की थी, जो देखते ही सुंदर लग रही थी.

ये भी पढे़ं : Athiya and Rahul Wedding : बधाई हो...अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी पर बोला पूरा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jan 24, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.