ETV Bharat / entertainment

...तो ये थी दीपेश भान के मौत की वजह, आसिफ शेख ने किया खुलासा - दीपेश भान मौत वजह

भाभी जी घर पर हैं में मलखान का रोल प्ले करने वाले एक्टर दीपेश भान की मौत से टीवी जगत में मातम पसरा हुआ है. इसी बीच एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में दीपेश भान के मौत की वजह पर प्रकाश डाला है.

etv bharat
दीपेश भान के मौत की वजह
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:45 PM IST

मुंबई: पॉपलुर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (41) के निधन से टीवी जगत में मातम पसर गया है. शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में दीपेश भान की मौत का कारण बताया है. आसिफ ने शेयर किया कि 41 वर्षीय एक्टर का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया. वह शनिवार को क्रिकेट खेलते समय गिर गए थे. इसके बाद हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

आसिफ ने एक वेबलाइड को बताया कि दीपेश ने एक ओवर फेंका, गेंद लेने के लिए नीचे उतरे, उठे, थोड़ी देर के लिए हिले और फिर गिर पड़े, इसके बाद वह कभी नहीं उठे. उन्होंने आगे बताया कि उनकी आंखों से खून निकल रहा था, दरअसल यह ब्रेन हैमरेज का एक स्पष्ट संकेत था, जिसे आसिफ के अनुसार, डॉक्टरों ने भी स्वीकार किया. आसिफ ने अनुमान लगाया कि दीपेश ने सुबह कुछ नहीं खाया होगा और फिर क्रिकेट खेलते समय वह दौड़े, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया होगा.

बलाइड से बात करते हुए आसिफ ने यह भी कहा कि उन्होंने दीपेश को यह भी सुझाव दिया था कि 40 साल की उम्र के बाद थोड़ा धीमा होना चाहिए और ज्यादा मेहनत नहीं करनी चाहिए. भान के परिवार में उनकी पत्नी और एक साल का बेटा है. गौरतलब है कि बीते साल ही दीपेश की मां का निधन हुआ था. दीपेश ने राजधानी दिल्ली से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करने बाद दिल्ली के ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुण सीखे थे.

दीपेश को टीवी शो 'एफआईआर' से पहले 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', भूतवाला सीरियल 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' में देखा गया था. वहीं, बीते सात साल से घर-घर पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में दीपेश भान के मलखान के किरादर के दर्शक कायल थे. इसके साथ ही दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर

मुंबई: पॉपलुर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (41) के निधन से टीवी जगत में मातम पसर गया है. शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में दीपेश भान की मौत का कारण बताया है. आसिफ ने शेयर किया कि 41 वर्षीय एक्टर का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया. वह शनिवार को क्रिकेट खेलते समय गिर गए थे. इसके बाद हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

आसिफ ने एक वेबलाइड को बताया कि दीपेश ने एक ओवर फेंका, गेंद लेने के लिए नीचे उतरे, उठे, थोड़ी देर के लिए हिले और फिर गिर पड़े, इसके बाद वह कभी नहीं उठे. उन्होंने आगे बताया कि उनकी आंखों से खून निकल रहा था, दरअसल यह ब्रेन हैमरेज का एक स्पष्ट संकेत था, जिसे आसिफ के अनुसार, डॉक्टरों ने भी स्वीकार किया. आसिफ ने अनुमान लगाया कि दीपेश ने सुबह कुछ नहीं खाया होगा और फिर क्रिकेट खेलते समय वह दौड़े, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया होगा.

बलाइड से बात करते हुए आसिफ ने यह भी कहा कि उन्होंने दीपेश को यह भी सुझाव दिया था कि 40 साल की उम्र के बाद थोड़ा धीमा होना चाहिए और ज्यादा मेहनत नहीं करनी चाहिए. भान के परिवार में उनकी पत्नी और एक साल का बेटा है. गौरतलब है कि बीते साल ही दीपेश की मां का निधन हुआ था. दीपेश ने राजधानी दिल्ली से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करने बाद दिल्ली के ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुण सीखे थे.

दीपेश को टीवी शो 'एफआईआर' से पहले 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', भूतवाला सीरियल 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' में देखा गया था. वहीं, बीते सात साल से घर-घर पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में दीपेश भान के मलखान के किरादर के दर्शक कायल थे. इसके साथ ही दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.