मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से क्लीन चिट मिलने के बाद एनडीपीएस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आर्यन ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से अपना पासपोर्ट वापस करने की अपील की है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन की अपील पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने एनसीबी से मामले को लेकर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की सुनवाई 13 जुलाई को होगी.
गौरतलब है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारा था. उस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत नौ लोगों को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि, आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला था. इस हाईप्रोफाइल केस में आर्यन खान को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.
आगे बता दें कि आर्यन को 2 अक्टूबर 2021 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें 7 अक्टूबर को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. इस मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ओर से पैरवी की और उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत मिल गई. जांच के बाद इसी साल मई महीने में एनसीबी ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी.
यह भी पढ़ें- Mumbai Cruise Drugs case: आर्यन खान को क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में नाम नहीं