हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के शानदार आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. नितिन देसाई आज 2 अगस्त को महाराष्ट्र स्थित कजरात में अपने ND स्टूडियो में फांसी के फंदे से लटके मिले थे. पुलिस इस गंभीर मामले की पूरी जांच में जुट चुकी है. नितिन हिंदी सिनेमा में अपने शानदार और अमिट योगदान के लिए जाने जाते हैं और उनके निधन से बॉलीवुड में दुखों का पहाड़ टूट चुका है.
हेमा मालिनी से लेकर संजय दत्त समेत दिग्गज स्टार्स उनके आकस्मिक निधन से सदमे में है और पूरी तरह से टूट चुके हैं. ट्विटर पर नितिन देसाई के निधन पर उनके चाहने वाले शोक जता रहे हैं. नितिन देसाई के सुसाइड करने की शुरुआती वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. आइए एक नजर डालते हैं नितिन देसाई के आखिरी उस सोशल मीडिया पोस्ट पर, जो बॉलीवुड के इस 'झक्कास' एक्टर से जु़ड़ा हुआ है.
नितिन देसाई का आखिरी पोस्ट
बता दें, नितिन देसाई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया हुआ था और इसमें वह अपने स्टूडियो और जिन फिल्मों के लिए उनके स्टूडियो में बने सेट का इस्तेमाल किया जाता था, उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे. आर्ट डायरेक्टर के बीते कुछ पोस्ट में स्टूडियो में पूजा के पोस्ट भी नजर आ रहे हैं. वहीं, नितिन देसाई ने अपना आखिरी पोस्ट अनिल कपूर और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म 1942: ए लव स्टोरी का एक पोस्टर शेयर किया था.
बीती 15 जुलाई को नितिन देसाई ने अपना आखिरी पोस्ट किया था. बता दें, बीती 15 जुलाई को फिल्म 1942: ए लव स्टोरी ने 29 साल पूरे किए थे. इस फिल्म में भी नितिन देसाई के स्टूडियो में सेट लगाए थे. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, जो 15 जुलाई 1994 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिट साबित हुई थी.