मुंबई: सिंगर अरमान मलिक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ ने हाल ही में अपनी सगाई से रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर खूबसूरत झलक दिखाई है. अब एक बार फिर से अरमान मलिक ने अपनी लेडी लव के साथ अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं और फैंस उनकी तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं कपल की लेटेस्ट अनदेखी तस्वीरों की झलक.
बता दें कि अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने अक्टूबर की शुरुआत में ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. एक-दूसरे को अपने नाम की रिंग पहनाने के बाद दोनों सोशल मीडिया पर लगातार एक बाद एक हसीन झलक फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में अरमान मलिक ने लेटेस्ट अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को हमसफर बनाने के लिए तैयार आशना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा 'मुझे याद है कि कुछ साल पहले, जब अरमान और मैं एक साथ जीवन के बारे में बात कर रहे थे, मैंने उल्लेख किया था कि जब भी हम सगाई करेंगे, मैं अपने प्रियजनों के साथ जश्न मनाने के लिए एक छोटी सी पार्टी रखना चाहूंगी.
आशना ने आगे लिखा कि उस समय, भले ही हमें इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि हम अगला कदम कब उठाने वाले हैं, लेकिन एक बात जिस पर मैं पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थी कि ये स्पेशल शाम हमेशा के लिए स्पेशल बन जाएगी. अरमान मलिक ने अगस्त में आशना श्रॉफ को प्रपोज किया और कुछ महीनों बाद जोड़े ने फैमिली के बीच एक-दूजे को अपने नाम की रिंग पहना दी.