मुंबई : मोस्ट हैंडसम एक्टर में से एक अर्जुन रामपाल भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपने परिवार के साथ एक शानदार जिंदगी जी रहे हैं. एक्टर समय-समय पर अपने परिवार संग इन्जॉय की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं. पहली पत्नी से अलग होने के बाद अर्जुन रामपाल विदेशी मॉडल Girlfriend Gabriella संग लंबे से रिलेशनशिप में हैं और इस रिलेशनशिप से उन्हें एक बेटा भी है. अब Girlfriend Gabriella फिर से मां बनने जा रही हैं. Girlfriend Gabriella ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खूबसूरत ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
इन तस्वीरों को शेयर कर इस साउथ अफ्रीकन मॉडल ने कैप्शन में लिखा है, सच या एआई? अब एक्ट्रेस के इस गुडन्यूज पोस्ट पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हे जमकर बधाई दे रहे हैं. ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स के बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड के इस पोस्ट पर दो रेड हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया है.
वहीं, ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स के इस पोस्ट पर साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने लिखा है 'बधाई हो'. सिंह इंज ब्लिंग और रोबोट जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने मॉडल को बधाई देते हुए लिखा है, ओ माय लव, तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बहुत खुश हूं. वहीं, बॉलीवुड फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने इस गुडन्यूज पोस्ट पर हार्ट इमोजी छोड़े हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब से साथ में हैं अर्जुन और ग्रैबिएला ?
बता दें, अर्जुन और ग्रैबिएला बीते पांच साल से रिलेशनशिप में हैं. इस रिलेशनशिप से कपल के एक बेटा भी है. बीते साल अर्जुन कपूर ने ग्रैबिएला संग रिलेशनशिप के चार साल पूरे होने का भी जश्न मनाया था. दोनों की मुलाकात दोस्त की पार्टी में हुई थी.
ये भी पढे़ं : बिन शादी अर्जुन रामपाल के बच्चे की मां हैं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, बोल्डनेस में नहीं किसी एक्ट्रेस से कम