ETV Bharat / entertainment

Actor Mohan Dead Body: 'अपूर्व सगोधरंगल' फेम एक्‍टर मोहन की सड़क पर मिली लाश - अप्पोर्वा सगोधरंगल एक्टर मोहन

टॉलीवुड फिल्म 'अप्पोर्वा सगोधरंगल' के फेम एक्टर मोहन की शव सड़क किनारे मिली है. एक्टर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार कमल हासन के साथ 'अप्पोर्वा सगोधरंगल' में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:12 PM IST

चेन्नई: जाने-माने तमिल अभिनेता मोहन (60) तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में एक सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मोहन को 1989 में जबरदस्त हिट 'अप्पोर्वा सगोधरंगल' में सुपरस्टार कमल हासन के बेस्‍ट फ्रेंड की भूमिका के बाद प्रसिद्धि मिली. उनके किरदार के

फिल्म को सभी प्रमुख भाषाओं में डब किया गया और खूब सराहना मिली. मोहन को अवसर मिले. एक हास्य अभिनेता के रूप में उन्होंने अच्छा नाम कमाया और फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ भी निभाईं. लेकिन बाद के दिनों में काम के अवसर पाने में असमर्थ मोहन को गहरी गरीबी में जीने के लिए मजबूर हो गए और आजीविका के लिए भीख मांगने लगे. गत 31 जुलाई को स्थानीय लोगों ने उन्‍हें सड़क पर मृत पड़ा पाया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उनका शव पहचानने के लायक नहीं था.

'अप्पोर्वा सगोधरंगल' एक्टर मोहन ने 'नान कडुवुल' में आर्य की मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्‍मों में काम नहीं मिलने के कारण वह मदुरै के थिरुपरनकुंड्रम में बस गए थे. सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी का 10 साल पहले निधन हो गया था और तब से उन्होंने आजीविका के लिए सड़कों पर भीख मांगनी शुरू कर दी थी.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

चेन्नई: जाने-माने तमिल अभिनेता मोहन (60) तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में एक सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मोहन को 1989 में जबरदस्त हिट 'अप्पोर्वा सगोधरंगल' में सुपरस्टार कमल हासन के बेस्‍ट फ्रेंड की भूमिका के बाद प्रसिद्धि मिली. उनके किरदार के

फिल्म को सभी प्रमुख भाषाओं में डब किया गया और खूब सराहना मिली. मोहन को अवसर मिले. एक हास्य अभिनेता के रूप में उन्होंने अच्छा नाम कमाया और फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ भी निभाईं. लेकिन बाद के दिनों में काम के अवसर पाने में असमर्थ मोहन को गहरी गरीबी में जीने के लिए मजबूर हो गए और आजीविका के लिए भीख मांगने लगे. गत 31 जुलाई को स्थानीय लोगों ने उन्‍हें सड़क पर मृत पड़ा पाया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उनका शव पहचानने के लायक नहीं था.

'अप्पोर्वा सगोधरंगल' एक्टर मोहन ने 'नान कडुवुल' में आर्य की मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्‍मों में काम नहीं मिलने के कारण वह मदुरै के थिरुपरनकुंड्रम में बस गए थे. सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी का 10 साल पहले निधन हो गया था और तब से उन्होंने आजीविका के लिए सड़कों पर भीख मांगनी शुरू कर दी थी.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.