मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने देर-सवेर अपना कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू कर ही लिया. यहां एक्ट्रेस को खूबसूरत व्हाइट रंग की ड्रेस में देख गया था. अनुष्का शर्मा पहले स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली संग लंदन गई थीं. यहां से अंदाजा लगाया जा रहा था कि अनुष्का शर्मा अब अपना कांस डेब्यू इस साल नहीं करेंगी, लेकिन बीती रात अनुष्का ने अपने कांस डेब्यू से फैंस को चौंका दिया. अनुष्का लंदन से बीती रात सीधा कांस पहुंचीं और रेड कार्पेट पर व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत जलवा बिखेरा. यहां, अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. साथ ही वह अपने इस खूबसूरत अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुईं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनुष्का शर्मा कांस में ब्यूटी ब्रांड लोरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अनुष्का शर्मा को कांस के लिए तैयार करने में (@lorealparis @richardquinn @gianvitorossi @chopard @puneetbsaini @yiannitsapatori @priyankarkapadia @vaishnavpraveen) इन लोगों ने मेहनत की है. अनुष्का शर्मा इस खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में बेहद सुंदर दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, इसके बाद, अनुष्का को कांस में आयोजित हुए इवेंट में पिंक रंग की ड्रेस में देखा गया, जिसमें वह हद से ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें, बीती 16 मई को शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल का आज यानि 27 मई को आखिरी दिन है.
इस साल अनुष्का शर्मा समेत सनी लियोनी, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता और सारा अली खान समेत कई एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. वहीं, इन सभी एक्ट्रेस ने अपने-अपने अंदाज में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है.
ये भी पढे़ं : Cannes 2023 : थाई-हाई स्लिट गाउन में सनी लियोनी ने रेड कार्पेट पर गिराई बिजली, मदहोश कर देंगी 'बेबी डॉल' की ये अदाएं