उज्जैन: लोकप्रिय टीवी शो 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. जी हां! एक्ट्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने महाकाल के दर पर मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. अनुपमा एक्ट्रेस ने मंदिर में भस्म आरती में भी भाग लिया और बाबा महाकाल (भगवान शिव) का आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस के साथ में उनके अनुपमा को-स्टार आशीष भी थे.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बीच एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कहा कि 'मैं साल 2020 में पहली बार यहां आई थी और जब मैं मुख्य मंदिर में बैठी थी तो मुझे 'अनुपमा' के लिए फोन आया था, यह एक तरह का आशीर्वाद था और तब से जब भी मेरा मन होता है तो मैं हमेशा यहां आती हूं'. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आज की पूजा करके मैं इतनी खुश हूं कि मेरी आंखों में आंसू आ गए. जय महाकाल.
आगे बता दें कि भस्म आरती' (राख से चढ़ाना) महाकालेश्वर मंदिर का एक प्रसिद्ध अनुष्ठान है. यह सुबह लगभग 3:30 से 5:30 के बीच 'ब्रह्म मुहूर्त' के दौरान किया जाता है. सन 1985 में अपने पिता अनिल गांगुली की फिल्म 'साहब' से 7 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रुपाली को 2004 के कॉमेडी सिटकॉम 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में मोनिशा की भूमिका के साथ लोकप्रियता मिली. इसके बाद वह 'बा बहू और बेबी', 'परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'संजीवनी' समेत अन्य कई शोज में नजर आईं. एक्ट्रेस अभी अनुपमा सो कर रही हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.