मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अपनी एक्टिंग की रैंबो से दर्शकों को गुलजार रखते हैं. जितना वह एक्टिंग में माहिर हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अक्सर किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपना राय रखते कैमरे में कैद होते हैं. हालांकि, इस बार अनुपम खेर ने किसी फिल्म का प्रमोशन या किसी मुद्दे पर बोलते हुए नहीं बल्कि वह हरिवंश राय बच्चन की एक शानदार कविता को खूबसूरत तरीके से गाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देखें वीडियो.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि हरिवंश राय बच्चन की यादगार और बेहद फेमस कविता की चंद लाइनों को अपने अंदाज में गाते हुए उन्होंने वीडियो बनाकर कैद किया और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे…जिसकी जितनी जरूरत थी, उसने उतना ही पहचाना मुझे…चंद पंक्तियां जो मुझे बहुत अच्छी लगीं. आशा करता हूं आपको भी अच्छी लगेंगीं!. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा लाइफ, फिलोसॉफी, और सच्चाई. वीडियो में ऊंचाई एक्टर कविता को बड़ी खूबसूरती के साथ पेश करते नजर आ रहे हैं.
आगे बता दें कि यश राज फिल्म्स ने 4 मई को अनुपम खेर स्टारर 'विजय 69' का पोस्टर हाल ही में जारी किया है. एक्टर ने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की. पोस्टर में अनुपम खेर साइकिल की सवारी करते हुए एनिमेटेड वर्जन में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर विजय 69 का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 69 वर्ष का युवा होना अच्छा है! कहानी है एक ऐसे युवा वृद्ध की जो, 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है.
यह भी पढ़ें: Anupam Kher की नई फिल्म 'विजय 69' का एलान, बुढ़ापे में इतना बड़ा चैलेंज लेते दिखेंगे एक्टर