मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के आगामी एपिसोड में चर्चित अभिनेत्री नीना गुप्ता के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे, जिनके साथ उन्होंने आगामी फिल्म 'ऊंचाई' और 'अलविदा' में काम किया है. टेलीविजन शो के हाल ही में जारी प्रोमो में बिग बी 'उंचाई' के सह-कलाकार अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगे. इस दौरान वह बताएंगे कि किस बात पर उनकी अनुपम और बोमन के साथ रोज बहस होती थी. वहीं, हंसते हुए नीना कहती हैं कि मुझे पता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि शो होस्ट के रूप में नीना उनसे कुछ दिलचस्प सवाल पूछती हैं. गेम खेलते समय वह बिग बी से पूछती है, अगर आपको अपने जीवन में कुछ बदलने का मौका मिले तो वह क्या होगा? 'दीवार' के अभिनेता हैरान और कुछ विचारों में खोए हुए लग रहे थे, जबकि अनुपम और बोमन भी हैरान हैं कि उनका जवाब क्या होगा. इसके अलावा, बिग बी बचपन की दोस्ती और उसके महत्व पर एक खूबसूरत कविता भी सुनाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अमिताभ की कविता यह संदेश देती है कि जीवन में दोस्ती से ज्यादा कीमती कुछ नहीं हो सकता और स्कूल के दिनों में सबसे यादगार यादें बनाने में सिर्फ दोस्त ही मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे बचपन में ही इन सवालों का जवाब मिल गया, जहां कुछ दोस्तों के रूप में पुरस्कार मिल गया'. एस दौरान नीना यह भी पूछती हैं कि आप एक दूसरे कि किस रोल से जलते हैं. इस पर बिग बी का एक्सप्रेशन और जवाब देखने लायक रहता है.
वहीं, बोमन भी दोस्ती को लेकर एक कविता सुनाते हैं और कहते हैं कि नौकरी और करियर के सभी तनावों के बावजूद, एक सच्चा दोस्त हमेशा समर्थन और ताकत देने के लिए होता है. फिर आया दौर जवानी का, सोचा अब खुल के जिएंगे, जवानी के जोश में घुल के जिएंगे, तब दोस्त ने कहा टेंशन मत ले तेरा भाई है ना. वहीं केबीसी 14 प्रोमो का अंत अनुपम की शायरी और नीना के साथ होने के साथ होता है. 'केबीसी 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.