ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' ने 'जवान', 'पठान', 'टाइगर 3', 'जेलर' समेत इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर चटाई धूल, डे 1 की कमाई से बनाए ये रिकॉर्ड

Animal Box Office Collection Day 1 : रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल की पहले दिन की कमाई से पठान, जवान, गदर 2 और टाइगर 3 समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Animal Box Office Collection Day 1
रणबीर कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 10:04 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर हाइप फिल्म एनिमल ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर ही दिया. एनिमल देखने के लिए रणबीर के फैंस कितने बेचैन थे, फिल्म की पहले दिन की कमाई ने बता दिया है. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगाकर शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्में जवान और पठान को पछाड़ दिया है. डे 1 एनिमल से जितनी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी, फिल्म ने उससे भी ज्यादा का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म एनिमल से हिंदी दर्शकों को अपने पाले में ले लिया है. फिल्म एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और पठान, जवान, गदर 2, टाइगर 3 आदि फिल्मों का रिकॉर्ड कैसे तोड़ा आइए जानते हैं.

एनिमल का डे वन कलेक्शन

एनिमल ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ से ज्यादा है. रणबीर कपूर के करियर की एनिमल अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई है.....

ये भी पढ़ें... 'संजू का..ब्रह्मास्त्र का'...सबका रिकॉर्ड तोडे़गी 'एनिमल', ये हैं रणबीर कपूर की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में

जवान, पठान समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से पठान की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे. पठान ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन एनिमल ने 100 करोड़ का किया है. वहीं, टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ (घरेलू) और वर्ल्डवाइड (94 करोड़) का कलेक्शन किया था, एनिमल ने टाइगर 3 को पहले दिन की कमाई से पछाड़ दिया है.

एनिमल ने सनी देओल की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म गदर 2 को पहले दिन की कमाई से पीछे छोड़ दिया है. फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ का बिजनेस किया था.

साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े

एनिमल ने पहले दिन की कमाई से साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर का भी रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है. जेलर ने पहले दिन इंडिया में 52 करोड़ और वर्ल्डवाइड 95 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, पोन्नियिन सेलवन 2 ने पहले दिन 32 करोड़ (घरेलू) और 64 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई की थी. लेकिन एनिमल सुपरस्टार विजय की हालिया रिलीज फिल्म लियो का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. लियो ने पहले दिन 64 करोड़ (इंडिया) और वर्ल्डवाइड 148 करोड़ कमाए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओवरसीज में 'जवान' को दी पटखनी

वहीं, एनिमल ने ओवरसीज में जवान, टाइगर 3, आदिपुरुष, पठान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बहुत पीछे छोड़ दिया है. एनिमल ने नॉर्थ अमेरिका में ओपनिंग डे पर 2.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वहीं, टाइगर 3 ने 1.9 मिलियन डॉलर, आदिपुरुष ने 1.53 मिलियन डॉलर, पठान ने 1.48 मिलियन डॉलर, जवान ने 1.37 मिलियन डॉलर और रॉकी और रानी ने 442 हजार डॉलर की कमाई की थी.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में रणबीर कपूर की एनिमल ने 501 हजार ऑस्ट्रिलाई डॉलर की कमाई कर जवान और पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने 398 हजार और पद्मावत ने 363 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई की थी.

ये भी पढे़ं : एनिमल रिव्यू ऑन X : रणबीर कपूर के दमदार एक्शन सीन देख चौंके यूजर्स, बोले- 1000 करोड़ क्लब Loading...!

हैदराबाद : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर हाइप फिल्म एनिमल ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर ही दिया. एनिमल देखने के लिए रणबीर के फैंस कितने बेचैन थे, फिल्म की पहले दिन की कमाई ने बता दिया है. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगाकर शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्में जवान और पठान को पछाड़ दिया है. डे 1 एनिमल से जितनी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी, फिल्म ने उससे भी ज्यादा का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म एनिमल से हिंदी दर्शकों को अपने पाले में ले लिया है. फिल्म एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और पठान, जवान, गदर 2, टाइगर 3 आदि फिल्मों का रिकॉर्ड कैसे तोड़ा आइए जानते हैं.

एनिमल का डे वन कलेक्शन

एनिमल ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ से ज्यादा है. रणबीर कपूर के करियर की एनिमल अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई है.....

ये भी पढ़ें... 'संजू का..ब्रह्मास्त्र का'...सबका रिकॉर्ड तोडे़गी 'एनिमल', ये हैं रणबीर कपूर की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में

जवान, पठान समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से पठान की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे. पठान ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन एनिमल ने 100 करोड़ का किया है. वहीं, टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ (घरेलू) और वर्ल्डवाइड (94 करोड़) का कलेक्शन किया था, एनिमल ने टाइगर 3 को पहले दिन की कमाई से पछाड़ दिया है.

एनिमल ने सनी देओल की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म गदर 2 को पहले दिन की कमाई से पीछे छोड़ दिया है. फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ का बिजनेस किया था.

साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े

एनिमल ने पहले दिन की कमाई से साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर का भी रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है. जेलर ने पहले दिन इंडिया में 52 करोड़ और वर्ल्डवाइड 95 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, पोन्नियिन सेलवन 2 ने पहले दिन 32 करोड़ (घरेलू) और 64 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई की थी. लेकिन एनिमल सुपरस्टार विजय की हालिया रिलीज फिल्म लियो का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. लियो ने पहले दिन 64 करोड़ (इंडिया) और वर्ल्डवाइड 148 करोड़ कमाए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओवरसीज में 'जवान' को दी पटखनी

वहीं, एनिमल ने ओवरसीज में जवान, टाइगर 3, आदिपुरुष, पठान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बहुत पीछे छोड़ दिया है. एनिमल ने नॉर्थ अमेरिका में ओपनिंग डे पर 2.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वहीं, टाइगर 3 ने 1.9 मिलियन डॉलर, आदिपुरुष ने 1.53 मिलियन डॉलर, पठान ने 1.48 मिलियन डॉलर, जवान ने 1.37 मिलियन डॉलर और रॉकी और रानी ने 442 हजार डॉलर की कमाई की थी.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में रणबीर कपूर की एनिमल ने 501 हजार ऑस्ट्रिलाई डॉलर की कमाई कर जवान और पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने 398 हजार और पद्मावत ने 363 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई की थी.

ये भी पढे़ं : एनिमल रिव्यू ऑन X : रणबीर कपूर के दमदार एक्शन सीन देख चौंके यूजर्स, बोले- 1000 करोड़ क्लब Loading...!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.