मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते रविवार को ब्रिटेन किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में शानदार स्पीच दिया, जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने 'नीरजा' एक्ट्रेस की स्पीच की तारीफ की. इस कड़ी में सोनम कपूर के पिता-एक्टर अनिल कपूर ने भी अपनी बेटी की सराहना करते हुए बधाई दी. इतना ही नहीं, एक्टर ने अपने बेटी की स्पीच की वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'हमें बहुत गौरवान्वित कर रही हो.' सोनम कपूर कोरोनेशन कॉन्सर्ट के मंच पर पहुंचती हैं और वहां कॉमनवेल्थ के अलग-अलग परफॉर्मेंस के बारे में परिचय देती हैं. सोनम ने स्टीव विनवुड का भी परिचय कराया, जिन्होंने 70-पीस ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'हायर लव' का मॉर्डन वर्जन प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने स्पीच की शुरुआत 'नमस्ते' से की. 'खूबसूरत' एक्ट्रेस ने स्पीच के दौरान कॉमनवेल्थ की विविधता पर जोर दिया. पिता अनिल कपूर के अलावा सोनम कपूर के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनकी तारीफ की और उन्हें बधाई दी.
-
Making us so proud! @sonamakapoor pic.twitter.com/VJjiX9NiZh
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Making us so proud! @sonamakapoor pic.twitter.com/VJjiX9NiZh
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 7, 2023Making us so proud! @sonamakapoor pic.twitter.com/VJjiX9NiZh
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 7, 2023
ऐतिहासिक कोरोनेशन कॉन्सर्ट के लिए सोनम कपूर ने बार्डोट गाउन चुना था, जिस पर उन्होंने मिनिमल मेकअप और एक्सेसरी से अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का क्लोज-अप लुक देखने को मिल सकता है. उनके इस आउटफिट को अनामिका खन्ना और एमिलिया विकस्टेड ने डिजाइन किया था.
अनिल कपूर की बात करें तो वह निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आगामी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'एनीमल' में रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना के साथ भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor : फ्लोर लेंथ फ्लावर गाउन में गॉर्जियस दिखीं सोनम कपूर, एक्ट्रेस के लुक पर लट्टू हुए फैंस