मुंबई: एक्टर अंगद बेदी ने बुधवार को अपने पिता, महान भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद उन्हें फोन करने के लिए सुपरस्टार सलमान खान का आभार व्यक्त किया. बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शाहरुख खान और सलमान खान सहित कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
सलमान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया और अंगद को याद दिलाया कि परिवार की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है. उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भाई अंगद, मुझे तुम्हारे पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ, वे क्या गेंदबाज थे और क्या आदमी. हम एक परिवार के रूप में उन्हें प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. अब आप फैमिली के हेड हो. ऊपर वाला सर देख के सरदारी देता है. आपके पिता एक लीजेंड ब्रदर थे. लव यू अंगद बेदी.'
-
Aaounga toh saath... varna Satsiakal sir!! ❤️🙏🏿@BeingSalmanKhan bhai that phone call ment a lot.. thank you. https://t.co/bwhFjnYE3e
— ANGAD BEDI (@Imangadbedi) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Aaounga toh saath... varna Satsiakal sir!! ❤️🙏🏿@BeingSalmanKhan bhai that phone call ment a lot.. thank you. https://t.co/bwhFjnYE3e
— ANGAD BEDI (@Imangadbedi) October 25, 2023Aaounga toh saath... varna Satsiakal sir!! ❤️🙏🏿@BeingSalmanKhan bhai that phone call ment a lot.. thank you. https://t.co/bwhFjnYE3e
— ANGAD BEDI (@Imangadbedi) October 25, 2023
अब सलमान के ट्वीट का जवाब देते हुए अंगद ने बुधवार को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'आऊंगा को साथ, वरना सत्सियाकाल सर, सलमान खान. भाई वो फोन कॉल मेरे लिए बहुत मान्य रखता है. थैंक्यू.' अंगद ने सलमान खान के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में काम किया है.
बिशन सिंह बेदी का करियर
वहीं, बिशन सिंह बेदी की बात करें तो इस महान स्पिनर ने 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल मिलाकर 273 विकेट लिए. खेल के बारे में अपनी गहरी समझ और शानदार गेंदबाजी ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया था.
रिटायरमेंट के समय, बेदी को टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने का गौरव प्राप्त हुआ. वहीं बाद में कुछ समय के लिए मैनेजर के रूप में कार्य किया. वह नेशनल सेलेक्टर भी रह चुके थें. उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा को 1970 में प्रतिष्ठित पद्म श्री और 2004 में बीसीसीआई के सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया.