ETV Bharat / entertainment

Angad Bedi On Rejection : रिजेक्शन पर छलका अंगद बेदी का दर्द, बोले- बेहद दर्दनाक होता है - अंगद बेदी रिजेक्शन का दर्द

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अंगद बेदी भी रिजेक्शन का दर्द झेल चुके हैं. एक्टर ने इस विषय पर खुलकर बात की और बताया कि रिजेक्शन का दर्द कितना गहरा होता है.

Angad Bedi On Rejection
अंगद बेदी
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:25 PM IST

मुंबई: रिजेक्शन एक ऐसा शब्द है, जिसका दर्द वही समझ सकता है, जिसे यह मिला है. रिजेक्शन झलने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अंगद बेदी का भी नाम शामिल है. एक्टर जल्द ही आर. बाल्की की फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगे. अपकमिंग फिल्म को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच उन्होंने फैंस संग शेयर किया कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक्टर को लगता है कि धैर्य शोबिज की दुनिया में आगे तक ले जाता है.

एक्टर ने कहा कि 'मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया गया था.' 'किसी के लिए यह शौक हो सकता है, लेकिन इसे आप अपनी सीख के तौर पर देखें.' 'आपको धैर्य रखना होगा और रिजेक्शन का सामना दृढ़ता से करना होगा.' 'किसी फिल्म के मिलने के बाद उससे बाहर हो जाना, यह एक दर्दनाक प्रक्रिया है, लेकिन मेरा मानना है कि नियति के पास आपके लिए कुछ और ही योजना है.' उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत सामान्य है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है.

एक्टर ने आगे कहा कि 'यही बिजनेस है और आपको इसे अच्छी तरह से लेना सीखना होगा.' अब मुझे बस इतना पता है कि मेरे रास्ते में जो भी काम आता है, मुझे उस पर विश्वास करना है, उसमें अपना दिल और आत्मा लगानी है और उन किरदारों में जान फूंकनी है.' इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो 'घूमर' में वह अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे. इसके अलावा, वह स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज' की दूसरी पार्ट में भी दिखाई देंगे. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Amitabh Posted Again: शेयर करने के दो घंटे बाद ही अमिताभ बच्चन ने Delete कर दोबारा किया पोस्ट, अंगद बेदी हैं वजह

मुंबई: रिजेक्शन एक ऐसा शब्द है, जिसका दर्द वही समझ सकता है, जिसे यह मिला है. रिजेक्शन झलने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अंगद बेदी का भी नाम शामिल है. एक्टर जल्द ही आर. बाल्की की फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगे. अपकमिंग फिल्म को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच उन्होंने फैंस संग शेयर किया कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक्टर को लगता है कि धैर्य शोबिज की दुनिया में आगे तक ले जाता है.

एक्टर ने कहा कि 'मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया गया था.' 'किसी के लिए यह शौक हो सकता है, लेकिन इसे आप अपनी सीख के तौर पर देखें.' 'आपको धैर्य रखना होगा और रिजेक्शन का सामना दृढ़ता से करना होगा.' 'किसी फिल्म के मिलने के बाद उससे बाहर हो जाना, यह एक दर्दनाक प्रक्रिया है, लेकिन मेरा मानना है कि नियति के पास आपके लिए कुछ और ही योजना है.' उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत सामान्य है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है.

एक्टर ने आगे कहा कि 'यही बिजनेस है और आपको इसे अच्छी तरह से लेना सीखना होगा.' अब मुझे बस इतना पता है कि मेरे रास्ते में जो भी काम आता है, मुझे उस पर विश्वास करना है, उसमें अपना दिल और आत्मा लगानी है और उन किरदारों में जान फूंकनी है.' इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो 'घूमर' में वह अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे. इसके अलावा, वह स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज' की दूसरी पार्ट में भी दिखाई देंगे. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Amitabh Posted Again: शेयर करने के दो घंटे बाद ही अमिताभ बच्चन ने Delete कर दोबारा किया पोस्ट, अंगद बेदी हैं वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.