ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन के पूरे चेहरे पर फीमेल फैन ने किए इतने KISS, बिग बी बोले- देवी जी कोई तो जगह छोड़ो - अमिताभ बच्चन फीमेल फैन

अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें बिग बी की फीमेल फैन ने उनके पूरे चेहरे पर किस ही किस कर लिए हैं.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:29 PM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग के पास कमी नहीं हैं. 79 साल की उम्र में बिग भी आज भी फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. बिग बी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पल-पल एक्टिव रहते हैं. बिग बी आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट जरूर करते हैं. अब बिग बी ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी एक फीमेल फैन ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

यह तस्वीर अन्य तस्वीरों से अलग है. बिग बी ने Kiss से भरी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर जो लिखा है उसे पढ़ने के बाद फैंस की भी हंसी छूट गई है. बिग बी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'अरे, पर देवी जी .. कोई जगह तो छोड़ो smile करने के लिए !'

बता दें, इस तस्वीर में बिग बी के पूरे चेहरे पर लिपस्टिक के निशाना है.

फैंस ले रही चुटकी

अब जब यह तस्वीर बिग बी के फैंस की नजरों में आई तो उन्होंने चुटकी लेनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, 'देवी जी कौन है, जया जी को नहीं पता है शायद'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'ये भी अच्छा है, किस ही किस मिले देवी जी से'.

इस तस्वीर पर कई फैंस ने स्माइल ईमोजी शेयर किए हैं. बता दें, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग-जुग जियो के हिट सॉन्ग 'नाच पंजाबण' का हुक स्टेप कर तस्वीर साझा की थी.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन ने किया 'नाच पंजाबन' पर हुक स्टेप, वायरल तस्वीर में किसे बिग बी समझ रहे फैंस

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग के पास कमी नहीं हैं. 79 साल की उम्र में बिग भी आज भी फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. बिग बी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पल-पल एक्टिव रहते हैं. बिग बी आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट जरूर करते हैं. अब बिग बी ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी एक फीमेल फैन ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

यह तस्वीर अन्य तस्वीरों से अलग है. बिग बी ने Kiss से भरी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर जो लिखा है उसे पढ़ने के बाद फैंस की भी हंसी छूट गई है. बिग बी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'अरे, पर देवी जी .. कोई जगह तो छोड़ो smile करने के लिए !'

बता दें, इस तस्वीर में बिग बी के पूरे चेहरे पर लिपस्टिक के निशाना है.

फैंस ले रही चुटकी

अब जब यह तस्वीर बिग बी के फैंस की नजरों में आई तो उन्होंने चुटकी लेनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, 'देवी जी कौन है, जया जी को नहीं पता है शायद'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'ये भी अच्छा है, किस ही किस मिले देवी जी से'.

इस तस्वीर पर कई फैंस ने स्माइल ईमोजी शेयर किए हैं. बता दें, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग-जुग जियो के हिट सॉन्ग 'नाच पंजाबण' का हुक स्टेप कर तस्वीर साझा की थी.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन ने किया 'नाच पंजाबन' पर हुक स्टेप, वायरल तस्वीर में किसे बिग बी समझ रहे फैंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.