मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनके पोस्ट आपको कभी निराश नहीं करेंगे. वीडियो हो, स्टेटमेंट हो या फिर कोई तस्वीर, बिग बी उसे अपने अंदाज में दिलचस्प बना देते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
बिग बी ने कुछ समय पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो साझा किया है, जिसमें एक बुजुर्ग अपने सिर पर सोलर प्लेट संग एक छोटा-सा पंखा लगाया हुआ है. यह पंखा एक हेलमेट के साथ जोड़ा गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन दिया है, 'भारत अविष्कार की जननी. भारत माता की जय.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो में एक शख्स गेरुआ रंग के पहने एक बुजुर्ग से पूछता है कि क्या है धूप से चलता है. जिस पर बुजुर्ग कहता है, 'यह धूप में चलता है और छाया में बंद हो जाता है.' बुजुर्ग कहता है, 'जितनी तगड़ी धूप होगी उतना तेज यह पंखा हवा देगा.' वह शख्स फिर कहता है, 'आपको तो बहुत राहत मिलती होगी? बुजुर्ग कहता है, 'क्यों नहीं, फेस पर लगाया है. सबके लिए चेहरा ही तो सब कुछ होता है. ये नहीं तो कुछ नहीं.'
बिग बी के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय है. सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ता है.' एक अन्य ने लिखा है, 'उसे सलाम है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'चिप बेस सर्किट के साथ बैगपैक में सबसे अच्छी चीज सोलर का उपयोग पावर बैंक में बदलने के लिए किया जा सकता है और फिर 5 डीसीवी के साथ पंखे का उपयोग किया जा सकता है.' कुछ समय पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan : जब बिग बी ने पांच ग्रहों की साथ में शेयर की दुर्लभ तस्वीर, यूजर्स बोले- पहले वेरिफाई तो कर लेते