मुंबई: 'सदी के महानायक' और मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. इस अमिताभ ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गजब के स्टाइलिश लग रहे हैं. जी हां! ये बेहद स्टाइलिश एंग्री यंग मैन की तस्वीर कहीं और से नहीं बल्कि उनकी फिल्म अजूबा के सेट से है. बिग बी ने 1991 में रूस में अपनी फिल्म 'अजूबा' के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिश तस्वीर शेयर कर अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे बड़ा काम करने के बावजूद, वह अभी भी एक सीन के लिए तैयारी करते हैं. बिग बी (अमिताभ बच्चन) ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की और बीग बी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पर्सनल डिजाइनर लेदर जैकेट, लेदर ट्रॉउजर्स, टर्टल नेक, टिंटेड एविएटर्स... रूस 1990... लेकिन, स्क्रिप्ट हाथ में है और अभी भी सीन के लिए तैयारी कर रहा हूं, अजूबा की शूटिंग के दौरान 1990 का रूस'.
तस्वीर में अमिताभ बच्चन एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनकी गोद में स्क्रिप्ट रखी हुई है. 'अजूबा' का निर्देशन शशि कपूर और गेन्नेडी वासिलयेव ने किया था. फिल्म में अमिताभ ने मुख्य सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी और फिल्म में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, दारा सिंह, सईद जाफरी और अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे. रिपोर्ट के अनुसार, 1991 में भारतीय रिलीज से पहले 1990 में सोवियत संघ में इस फिल्म का रूसी भाषा वर्जन 'ब्लैक प्रिंस अजूबा' रिलीज किया गया था.