मुंबई : हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन एक के बाद एक फिल्म लाते जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से फैंस को बड़ा तोहफा दिया था और बीते साल 2022 में 'गुडबाय' और 'ऊंचाई' समेत उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थी. अब 1 मार्च 2023 को बिग बी ने अपनी नई फिल्म 'सेक्शन 84' का अनाउंसमेंट किया है. यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है.
इस फिल्म के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट, फिल्म हंगर एंड सरस्वती एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियो हैं. इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अमिताभ के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले रिभू और अमिताभ 'युद्ध' और 'तीन' बना चुके हैं. बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फिल्म का एलान किया है और साथ ही एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर में फिल्म का नाम और डायरेक्टर का नाम लिखा आ रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिग बी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एक नए और क्रिएटिव माइंड टीम के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं, जो मुझे आगे तक ले जाती है'.
सेक्शन 84 के बारे में जानें
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा (Section) 84 में विकृतचित व्यक्ति (ऐसा व्यक्ति जो मन के अस्वस्थ होने के कारण इस बात को नहीं जान पाता है कि जिस काम को वह कर रहा है आखिर वो काम क्या है, उस काम की प्रकृति क्या है) के बारे में है. ऐसे में सेक्शन 84 ऐसे व्यक्तियों की कानूनी तौर पर मदद भी करता है. यानि ऐसा विकृतचित व्यक्ति जो कुछ कर रहा है, (चाहे वो गैरकानूनी ही क्यों ना हो) अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा.
हो सकता है कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर वकील की वर्दी में इस व्यक्ति का केस लड़ते हुए अदालत में नजर आए. हो सकता है कि वो विकृतचित व्यक्ति का रोल खुद अमिताभ बच्चन निभाए. फिल्म पर आई डिटेल के अनुसार इन सब बातों की जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan : पिछले 41 साल से बिग बी को हर संडे मिल रहा ये प्यार, 'शहंशाह' ने तस्वीरों में दिखाई झलक