ETV Bharat / entertainment

50th Wedding Anniversary : अमिताभ बच्चन-जया की शादी को 50 साल पूरे, बेटी-नातिन ने किया विश, सेलेब्स-फैंस भी दे रहे दुआएं - जया बच्चन शादी की 50वीं सालगिरह

50th Wedding Anniversary : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 3 जून को पूरे 50 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर इस दिग्गज स्टार जोड़ी को परिजन और फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

50th Wedding Anniversary
अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 9:40 AM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पुरानी एक्ट्रेस जया बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ी में से एक है. हिंदी सिनेमा की स्टार जोड़ी के प्यार के किस्से भले ही कम हो, लेकिन दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है. आज यानि 3 जून को इस खूबसूरत जोड़ी के सबसे खास दिनों में से एक है. दरअसल, अमिताभ और जया की शादी को आज 3 जून को पूरे 50 साल हो चुके हैं. आज कपल शादी की गोल्डन जुबली मना रहा है. इस जोड़ी ने साथ रहने का अर्धशतक लगा दिया है. इस खास मौके पर अमिताभ और जया को परिजन, रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस से खूब प्यार और दुआएं मिल रही हैं. इस शुभ अवसर पर बिग बी और जया की लाडली बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा ने खूबसूरत अंदाज में अपने पेरेंट्स को शादी की 50वीं सालगिरह पर खूब बधाईयां दी हैं.

बेटी श्वेता बच्चन ने दी बधाई

श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स को शादी की 50वीं सालगिरह पर बधाई दे लिखा है, शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक, अब आप गोल्डन कपल हैं, एक बार मां से पूछा लंबी शादी का क्या राज है, मां ने बताया प्यार, मुझे लगता है मेरे पापा, जो कहते हैं पत्नी हमेशा सही होती है, यह छोटा और बड़ा है'. श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स की शादी के दौरान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की है.

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan
बिग बी और जया की नातिन नव्या का बधाई पोस्ट

नातिन नव्या ने भी लुटाया प्यार

वहीं, इस गोल्डन कपल की 50वीं सालगिरह पर नातिन नव्या नंदा ने भी नाना-नानी की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ उन्हें विश किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस के विशेज की बाढ़ आ चुकी हैं. इधर, कपल को विश करने में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं.

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan
बिग बी और जया की बेटी श्वेता का बधाई पोस्ट

फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का लगा तांता

फिल्ममेकर जोया अख्तर लिखती हैं, 'यह जोड़ी कितनी सुंदर है'. चंकी पांडे लिखते हैं, 'हैप्पी हैप्पी गोल्डन एनिवर्सरी'. चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने लिखा है, 'आपके मम्मी-पापा को शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक'. वहीं, एक्टर अनिल कपूर के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने लिखा है, 'आपके पेरेंट्स को शादी की 50वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं'. वहीं, फैंस इस जोड़ी के लिए कमेंट्स बाॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर कर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शादी के बंधन में बंध गए थे. कपल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की रिलीज से पहले ही शादी रचा ली थी और उस वक्त किसी को पता भी नहीं था कि यह जोड़ी शादीशुदा है.

ये भी पढे़ं : Amitabh bachchan : बिग बी ने शेयर किया इतना मजेदार वीडियो, देखते ही छूट जाएगी रोते हुए की भी हंसी

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पुरानी एक्ट्रेस जया बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ी में से एक है. हिंदी सिनेमा की स्टार जोड़ी के प्यार के किस्से भले ही कम हो, लेकिन दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है. आज यानि 3 जून को इस खूबसूरत जोड़ी के सबसे खास दिनों में से एक है. दरअसल, अमिताभ और जया की शादी को आज 3 जून को पूरे 50 साल हो चुके हैं. आज कपल शादी की गोल्डन जुबली मना रहा है. इस जोड़ी ने साथ रहने का अर्धशतक लगा दिया है. इस खास मौके पर अमिताभ और जया को परिजन, रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस से खूब प्यार और दुआएं मिल रही हैं. इस शुभ अवसर पर बिग बी और जया की लाडली बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा ने खूबसूरत अंदाज में अपने पेरेंट्स को शादी की 50वीं सालगिरह पर खूब बधाईयां दी हैं.

बेटी श्वेता बच्चन ने दी बधाई

श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स को शादी की 50वीं सालगिरह पर बधाई दे लिखा है, शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक, अब आप गोल्डन कपल हैं, एक बार मां से पूछा लंबी शादी का क्या राज है, मां ने बताया प्यार, मुझे लगता है मेरे पापा, जो कहते हैं पत्नी हमेशा सही होती है, यह छोटा और बड़ा है'. श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स की शादी के दौरान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की है.

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan
बिग बी और जया की नातिन नव्या का बधाई पोस्ट

नातिन नव्या ने भी लुटाया प्यार

वहीं, इस गोल्डन कपल की 50वीं सालगिरह पर नातिन नव्या नंदा ने भी नाना-नानी की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ उन्हें विश किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस के विशेज की बाढ़ आ चुकी हैं. इधर, कपल को विश करने में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं.

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan
बिग बी और जया की बेटी श्वेता का बधाई पोस्ट

फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का लगा तांता

फिल्ममेकर जोया अख्तर लिखती हैं, 'यह जोड़ी कितनी सुंदर है'. चंकी पांडे लिखते हैं, 'हैप्पी हैप्पी गोल्डन एनिवर्सरी'. चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने लिखा है, 'आपके मम्मी-पापा को शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक'. वहीं, एक्टर अनिल कपूर के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने लिखा है, 'आपके पेरेंट्स को शादी की 50वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं'. वहीं, फैंस इस जोड़ी के लिए कमेंट्स बाॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर कर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शादी के बंधन में बंध गए थे. कपल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की रिलीज से पहले ही शादी रचा ली थी और उस वक्त किसी को पता भी नहीं था कि यह जोड़ी शादीशुदा है.

ये भी पढे़ं : Amitabh bachchan : बिग बी ने शेयर किया इतना मजेदार वीडियो, देखते ही छूट जाएगी रोते हुए की भी हंसी

Last Updated : Jun 3, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.