ETV Bharat / entertainment

Amaal Mallik : प्रियंका चोपड़ा के बाद सिंगर अमाल मलिक ने सुनाया दुखड़ा, बताया क्यों नहीं मिलता बॉलीवुड में काम

म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने प्रियंका चोपड़ा के हाल के खुलासे का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में 'कैंपिज्म' और 'पावरप्ले' की कहानी अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.

Amaal Mallik Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा और अमाल मलिक
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:28 PM IST

मुंबई : अमेरिका में फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हाल ही के पॉडकास्ट इंटरव्यू में हॉलीवुड में आने के फैसले के बारे में खुलासा किया है, जिसका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, संगीतकार एआर रहमान समेत कई सेलेब्स ने समर्थन किया है. प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे के बाद म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने भी अपने करियर को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया है कि यही वजह है कि वह अब बॉलीवुड की उतनी फिल्में नहीं करते हैं.

अमाल मलिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी बॉलीवुड में 'कैंपिज्म और पावरप्ले' की कहानी शेयर की है. अमाल मलिक ने ट्वीट किया है, 'वैसे यह कुछ ऐसा है जिसका मैं रोज सामना करता हूं. जब फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं बॉलीवुड की कई फिल्में क्यों नहीं करता? अब आप जानते हैं. कैम्पिजम, बूटलिकिंग और पावरप्ले के बारे में सच्चाई बॉलीवुड को और अधिक बार सामने आने की जरूरत है. देखें कि उन्होंने इस एमेजिंग वुमेन संग क्या करने की कोशिश की.

  • Well it’s something that I face on a daily basis.

    When fans ask me why I don’t do as many Bollywood films ? Now you know ;)

    The truth about campism, bootlicking & powerplay within #Bollywood needs to come out more often 💆🏻‍♂️🖕🏻

    See what they tried to do to this amazing woman 👎🏻 https://t.co/pYPpWxY9MD

    — Amaal Mallik (@AmaalMallik) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमाल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, 'तब लोग सोचते हैं कि मैं नेपो-किड हूं और मेरे लिए यह आसान है.' अमाल और उनके छोटे भाई-सिंगर अरमान मलिक संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं. उनके पोते वेस्टर्न कम्पोजर सरदार मलिक थे और उनके चाचा अनु मलिक हैं.'

2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के साथ अमाल मलिक ने म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2015 में 'हीरो' से 'ओ खुदा' के साथ एक सिंगर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया. जबकि उनके भाई अरमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम ही काम किया है. अमाल ने उनसे ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut : कंगना रनौत का AR रहमान की 'बॉलीवुड अगेंस्ट मी' टिप्पणी पर आया रिएक्शन, जानिए क्या बोलीं 'क्वीन'

मुंबई : अमेरिका में फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हाल ही के पॉडकास्ट इंटरव्यू में हॉलीवुड में आने के फैसले के बारे में खुलासा किया है, जिसका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, संगीतकार एआर रहमान समेत कई सेलेब्स ने समर्थन किया है. प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे के बाद म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने भी अपने करियर को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया है कि यही वजह है कि वह अब बॉलीवुड की उतनी फिल्में नहीं करते हैं.

अमाल मलिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी बॉलीवुड में 'कैंपिज्म और पावरप्ले' की कहानी शेयर की है. अमाल मलिक ने ट्वीट किया है, 'वैसे यह कुछ ऐसा है जिसका मैं रोज सामना करता हूं. जब फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं बॉलीवुड की कई फिल्में क्यों नहीं करता? अब आप जानते हैं. कैम्पिजम, बूटलिकिंग और पावरप्ले के बारे में सच्चाई बॉलीवुड को और अधिक बार सामने आने की जरूरत है. देखें कि उन्होंने इस एमेजिंग वुमेन संग क्या करने की कोशिश की.

  • Well it’s something that I face on a daily basis.

    When fans ask me why I don’t do as many Bollywood films ? Now you know ;)

    The truth about campism, bootlicking & powerplay within #Bollywood needs to come out more often 💆🏻‍♂️🖕🏻

    See what they tried to do to this amazing woman 👎🏻 https://t.co/pYPpWxY9MD

    — Amaal Mallik (@AmaalMallik) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमाल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, 'तब लोग सोचते हैं कि मैं नेपो-किड हूं और मेरे लिए यह आसान है.' अमाल और उनके छोटे भाई-सिंगर अरमान मलिक संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं. उनके पोते वेस्टर्न कम्पोजर सरदार मलिक थे और उनके चाचा अनु मलिक हैं.'

2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के साथ अमाल मलिक ने म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2015 में 'हीरो' से 'ओ खुदा' के साथ एक सिंगर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया. जबकि उनके भाई अरमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम ही काम किया है. अमाल ने उनसे ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut : कंगना रनौत का AR रहमान की 'बॉलीवुड अगेंस्ट मी' टिप्पणी पर आया रिएक्शन, जानिए क्या बोलीं 'क्वीन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.