ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन-राम चरण ने कजिन तो महेश बाबू की स्टार वाइफ ने बेस्टी संग मनाया क्रिसमस डे, कीर्ति सुरेश ने अकेले ऐसे किया इन्जॉय - क्रिसमस डे साउथ स्टार्स

Christmas Day 2023 : साउथ स्टार्स के बीच भी क्रिसमस डे की धूम मची रही है. यहां साउथ सुपरस्टरा अल्लू अर्जुन और राम चरण समेत इन साउथ स्टार्स ने कैसे मनाया क्रिसमस डे. देखें तस्वीरें

Christmas Day 2023
साउथ स्टार्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 12:35 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा स्टार्स के बीच भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम दिखी. साउथ सुपरस्टार और स्टाइलिश स्टार के नाम से मशहूर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, आरआरआर स्टार राम चरण ने अपने स्टार कजिन के साथ जमकर सेलिब्रेशन किया. इस खास मौके की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं, टॉलीवुड के प्रिंस और सुपरस्टार महेश बाबू की स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी गर्लगैंग संग क्रिसमस डे पर जमकर मस्ती की. वहीं, साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने भी क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.

राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने अब क्रिसमस सेलिब्रेशन फोटो डंप शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी संग दिख रही हैं. राम चरण और उपासना की बेटी कलिन कारा चेहरा इस तस्वीर में भी नहीं दिख रहा है. वहीं, अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी संग दिख रहे हैं और नम्रता शिरोडकर समेत कई फैमिली मेंबर दिख रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की कजिन संग मस्ती

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने कजिन संग क्रिसमस डे पर खूब धूम मचाई. क्रिसमस सेलिब्रेशन पर अल्लू अर्जुन संग सुपरस्टार राम चरण, वरुण तेज कोनिडेला, साई धर्म तेज, अल्लू शिरिष, राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला, वरुण की पत्नी लावण्या त्रिपाठी समेत कई फैमिली मेंबर इस तस्वीर में हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अल्लू अर्जुन ने लिखा है, फन विद कजिन, क्रिसमस डे 2023.

महेश बाबू की पत्नी का बेस्टी संग सेलिब्रेशन

महेश बाबू की स्टार वाइफ नम्रता ने अपने बच्चों और आरआरआर स्टार राम चरण की वाइफ उपासना कोनिडेला और अपनी बेस्टी संग क्रिसमस सेलिब्रेशन पर रेड कलर ड्रेस पहन जमकर इन्जॉय किया. क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर नम्रता ने लिखा है, आपने मुझे पार्टी में ढूंढ लिया, ग्रेट फूट, गुड म्यूजिक और कुछ प्यार लोग, सैबिना जेवियर इस वंडरफुल इवनिंग के लिए शुक्रिया, मेरी क्रिसमस 2023.

इस साउथ हसीना ने किया अकेले इन्जॉय

साउथ सिनेमा का खूबसूरत हसीना कीर्ति सुरेश ने क्रिसमस ट्री के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को क्रिसमस की बधाईयां दी हैं. कीर्ति ने कैप्शन में लिखा है, और यह था वेरी मेरी क्रिसमस'. कीर्ति ने सांता कैप लगाई हुई और शानदार ड्रेस पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें : Christmas Day : नव्या-अगस्त्य नंदा ने कपूर फैमिली संग मनाया क्रिसमस डे, रणबीर कपूर का दिखा फनी अंदाज

हैदराबाद : बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा स्टार्स के बीच भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम दिखी. साउथ सुपरस्टार और स्टाइलिश स्टार के नाम से मशहूर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, आरआरआर स्टार राम चरण ने अपने स्टार कजिन के साथ जमकर सेलिब्रेशन किया. इस खास मौके की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं, टॉलीवुड के प्रिंस और सुपरस्टार महेश बाबू की स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी गर्लगैंग संग क्रिसमस डे पर जमकर मस्ती की. वहीं, साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने भी क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.

राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने अब क्रिसमस सेलिब्रेशन फोटो डंप शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी संग दिख रही हैं. राम चरण और उपासना की बेटी कलिन कारा चेहरा इस तस्वीर में भी नहीं दिख रहा है. वहीं, अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी संग दिख रहे हैं और नम्रता शिरोडकर समेत कई फैमिली मेंबर दिख रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की कजिन संग मस्ती

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने कजिन संग क्रिसमस डे पर खूब धूम मचाई. क्रिसमस सेलिब्रेशन पर अल्लू अर्जुन संग सुपरस्टार राम चरण, वरुण तेज कोनिडेला, साई धर्म तेज, अल्लू शिरिष, राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला, वरुण की पत्नी लावण्या त्रिपाठी समेत कई फैमिली मेंबर इस तस्वीर में हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अल्लू अर्जुन ने लिखा है, फन विद कजिन, क्रिसमस डे 2023.

महेश बाबू की पत्नी का बेस्टी संग सेलिब्रेशन

महेश बाबू की स्टार वाइफ नम्रता ने अपने बच्चों और आरआरआर स्टार राम चरण की वाइफ उपासना कोनिडेला और अपनी बेस्टी संग क्रिसमस सेलिब्रेशन पर रेड कलर ड्रेस पहन जमकर इन्जॉय किया. क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर नम्रता ने लिखा है, आपने मुझे पार्टी में ढूंढ लिया, ग्रेट फूट, गुड म्यूजिक और कुछ प्यार लोग, सैबिना जेवियर इस वंडरफुल इवनिंग के लिए शुक्रिया, मेरी क्रिसमस 2023.

इस साउथ हसीना ने किया अकेले इन्जॉय

साउथ सिनेमा का खूबसूरत हसीना कीर्ति सुरेश ने क्रिसमस ट्री के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को क्रिसमस की बधाईयां दी हैं. कीर्ति ने कैप्शन में लिखा है, और यह था वेरी मेरी क्रिसमस'. कीर्ति ने सांता कैप लगाई हुई और शानदार ड्रेस पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें : Christmas Day : नव्या-अगस्त्य नंदा ने कपूर फैमिली संग मनाया क्रिसमस डे, रणबीर कपूर का दिखा फनी अंदाज
Last Updated : Dec 26, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.