अलाप्पुझा: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. पुष्पा एक्टर की तारीफ के पीछे कोई फिल्म नहीं बल्कि इस बार अलग वजह है. एक्टर एक होनहार मगर गरीब छात्रा की मदद के लिए आगे आए हैं, जो प्लस टू में 92 प्रतिशत अंक पाने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ थी.
![Allu Arjun help girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/collector_1111newsroom_1668153765_308.jpg)
बता दें कि अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर कृष्ण तेजा द्वारा छात्रा की कहानी का विवरण देते हुए एक व्यक्तिगत अनुरोध किए जाने के बाद अल्लू अर्जुन छात्रा की सहायता के लिए आगे आए. अब अल्लू अर्जुन 'वी फॉर एलेप्पी' प्रोजेक्ट के तहत छात्रा के नर्सिंग कोर्स का पूरा खर्च उठाएंगे. छात्रा और उसके परिवार ने कुछ दिन पहले कृष्णा तेजा से मुलाकात की और अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए मदद मांगी. इसके बाद कलेक्टर ने मदद करते हुए उसे नर्सिंग कोर्स में प्रवेश दिला दिया. लेकिन छात्रा के पास पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करने की आर्थिक क्षमता नहीं थी.
आगे बता दें कि कृष्ण तेजा ने तब अल्लू अर्जुन से संपर्क किया और चार साल के हॉस्टल और पढ़ाई के खर्च का भुगतान करने की निवेदन की. इसके बाद एक्टर सहमत हो गए. कृष्णा तेजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ दिन पहले, अलाप्पुझा की एक छात्रा चिंता के साथ मुझसे मिलने आई थी. उसने प्लस टू में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, लेकिन पढ़ाई जारी रखने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. उसके पिता की मृत्यु हो गई और 2021 में कोरोना की वजह से पूरा परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है.
![Allu Arjun help girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/268045878_446150396879144_1552100230783350076_n_1111newsroom_1668153765_444.jpg)
उन्होंने आगे लिखा 'मैं उस लड़की की आंखों में आशा और विश्वास को पढ़ सकता था और 'वी फॉर एलेप्पी' परियोजना के साथ उसकी मदद करने का फैसला किया. उसने मुझे बताया कि उसकी इच्छा नर्स बनने की है. मेरिट सीटों के लिए आवेदन का समय पहले ही समाप्त हो चुका था और हमें उसे कम से कम प्रबंधन कोटे के तहत एक सीट सुनिश्चित करनी थी. हमने कई कॉलेजों से संपर्क किया और अंत में कट्टनम सेंट थॉमस नर्सिंग कॉलेज में एक सीट मिल गई. मैंने प्रसिद्ध स्टार अल्लू अर्जुन से संपर्क किया और वह न केवल एक साल के लिए, बल्कि सभी चार वर्षों के लिए पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए तैयार हो गए.