हैदराबाद : टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है. फिल्म 'पुष्पा- द राइज' के बाद अल्लू अर्जुन वर्ल्डवाइड स्टार बन गये हैं. वैसे अल्लू की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है. अपने प्रोफेशन से अलग वह लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. अब अल्लू अर्जुन को लेकर ताजा अपडेट यह आई है कि उन्होंने अपने एक बीमार फैन की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. अल्लू के एक फैनपेज ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.
अल्लू अर्जुन के फैन किया पोस्ट
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन के एक फैन को उनके पिता के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसे में जब अल्लू को इस बारे में पता चला तो वह मदद के लिए तुरंत आग आए. ट्रेंड्स अल्लू अर्जुन नामक एक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई है. इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, 'Co AA फैन की समस्या जानने के बाद डेमी-गॉड अल्लू अर्जुन ने अपनी टीम के साथ उनके परिवार के लिए हर संभव मदद की. लव यू फॉरएवर अन्ना (एसआईसी)'.
-
"దైవం మనుష్య రూపేణా" @alluarjun 🙏
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After knowing the problem of our Co AA fan. Demi God #AlluArjun did all the helpfull need with his Team to their family❤️
LOVE YOU FOREVER ANNA 🛐https://t.co/mFmOl76NtY pic.twitter.com/SsQilAlsBq
">"దైవం మనుష్య రూపేణా" @alluarjun 🙏
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) February 9, 2023
After knowing the problem of our Co AA fan. Demi God #AlluArjun did all the helpfull need with his Team to their family❤️
LOVE YOU FOREVER ANNA 🛐https://t.co/mFmOl76NtY pic.twitter.com/SsQilAlsBq"దైవం మనుష్య రూపేణా" @alluarjun 🙏
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) February 9, 2023
After knowing the problem of our Co AA fan. Demi God #AlluArjun did all the helpfull need with his Team to their family❤️
LOVE YOU FOREVER ANNA 🛐https://t.co/mFmOl76NtY pic.twitter.com/SsQilAlsBq
अल्लू के काम से खुश हुए फैंस
इधर, पुष्पा स्टार अल्लू की दरियादिली देख उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है और वे अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'दयालू', आपको ढेर सारा प्यार'. ऐसे कई फैंस हैं, जो इस महान काम के लिए अल्लू अर्जुन की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस ऐसे भी हैं, जो उन्हें भगवान बुला रहे हैं.
अल्लू अर्जुन वर्कफ्रंट
अल्लू अर्जुन की दिसंबर 2021 में फिल्म 'पुष्पा द राइज' रिलीज हुई थी, इसके बाद वह साल 2022 में किसी भी फिल्म में नहीं दिखे. अल्लू अब 'पुष्पा-2' पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह कोराताला शिवा के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Pushpa The Rule : पुष्पा की सफलता के बाद पुष्पा-2 में दिखेंगे अल्लू और रश्मिका, जानिए क्या है अपडेट