मुंबई: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्म देने वाला बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और वरुण धवन को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वरुण धवन 'जी सिने अवॉर्ड्स 2023' के प्री इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पैपराजी ने आलिया से उनके फिल्मी करियर के बारे में कुछ सवाल किए, जिसके जवाब में आलिया ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उनकी बेटी राहा है.
-
#aliabhatt my first priority is my Daughter 📷😍#Jawan #PriyankaChaharChaudhary #Shehzada #Budget2023 #ShivThakare𓃵 #MCStan #ArchanaGautam𓃵 #SumbulTouqeerKhan #ShivThakare𓃵 #BiggBoss16 #TinaDutta pic.twitter.com/JodXMtYTNI
— TejasswiPrakash (@Tejasswi22) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#aliabhatt my first priority is my Daughter 📷😍#Jawan #PriyankaChaharChaudhary #Shehzada #Budget2023 #ShivThakare𓃵 #MCStan #ArchanaGautam𓃵 #SumbulTouqeerKhan #ShivThakare𓃵 #BiggBoss16 #TinaDutta pic.twitter.com/JodXMtYTNI
— TejasswiPrakash (@Tejasswi22) February 1, 2023#aliabhatt my first priority is my Daughter 📷😍#Jawan #PriyankaChaharChaudhary #Shehzada #Budget2023 #ShivThakare𓃵 #MCStan #ArchanaGautam𓃵 #SumbulTouqeerKhan #ShivThakare𓃵 #BiggBoss16 #TinaDutta pic.twitter.com/JodXMtYTNI
— TejasswiPrakash (@Tejasswi22) February 1, 2023
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया से पूछा कि क्या मां बनने के बाद उनके फिल्मी करियर की रफ्तार धीमी हो जाएगी? इस पर आलिया ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे जीवन में अभी मेरी पहली प्राथमिकता मेरी बेटी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. लेकिन अगला प्यार, शायद अगला नहीं, मेरा पहला प्यार आप कह सकते हैं कि फिल्में, सिनेमा और काम भी है. मैं कोशिश करूंगी. शायद यह क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी वाली होगी, जो बुरी बात नहीं है.'
को-आर्ड सेट में काफी क्यूट नजर आईं आलिया
'जी सिने अवॉर्ड्स 2023' के खास मौके पर आलिया ने मिनी ड्रेस को चुना था. रिफ्रेशिंग फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में आलिया काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इस ड्रेस के साथ आलिया ने गोल्डन ब्रेसलेट्स, स्टेटमेंट रिंग और ट्रांसपेरेंट हाई हील्स कैरी की हुई थी. उन्होंने पिंक लिप शेड और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था. वहीं, वरुण धवन के लुक की बात करें तो ऑरेंज कलर के टी-शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट और बूट में वरुण काफी स्मार्ट लग रहे थें.
हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं 'गंगूबाई'
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जी ले जरा' और हॉलीवुड मूवी 'हर्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी. बता दें कि 'हर्ट ऑफ स्टोन' आलिया की पहली हॉलीवुड मूवी है. वरुण धवन की बात करें तो वो 'भेड़िया' के बाद अब जान्हवी कपूर के साथ 'बवाल' में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt on Pathaan: 'पठान' की कायल हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- What A Blast