मुंबई : 'गंगूबाई' आलिया भट्ट अब बॉलीवुड की 'रानी' भी बन चुकी हैं. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की सक्सेस को इन्जॉय कर रही हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बीती 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट चल रही है. हाल ही में फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ और इस दौरान फिल्म के निर्देशक करण जौहर अपने 'रॉकी और रानी' के साथ मीडिया से रूबरू हुए.
यहां, करण जौहर अपनी फिल्म की रानी यानि आलिया भट्ट को लेकर बड़ा मजेदार किस्सा साझा किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है. करण जौहर ने बताया है कि आलिया भट्ट ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की हैं. आइए जानते हैं कैसे?
करण जौहर का खुलासा
करण जौहर ने बताया कि आलिया भट्ट ने एक हफ्ते में दो शादिया की हैं. करण ने बताया, जब आलिया भट्ट की शादी रणबीर कपूर से हुई थी तो उसके चार दिन बाद अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर आलिया और रणवीर सिंह की शादी का सीन शूट किया था, उस वक्त आलिया के हाथ में जो मेहंदी लगी हुई थी वो उनकी रियल शादी की थी और हमने बस उसे डार्क किया है, ऐसे में आलिया ने एक ही हफ्ते में दो शादी रचाई'. करण ने यह किस्सा बड़े ही मजेदार ढंग में सुनाया, जिसे लेकर सब हैरान रह गए.