हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के फैंस के लिए दो बुरी खबर है. साल 2023 में ही लॉन्च हुई फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' पर ताला लगने की मुसीबत आ गई है. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों का पैक अप हो गया है, लेकिन आधिकाारिक एलान नहीं हुआ है. खबर है कि इन फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार की इन दोनों फिल्मों पर पैसा लगाने से पैर पीछे खींच लिए हैं. 'वेलकम अगेन' या 'वेलकम टू द जंगल' क्रिसमस 2024 मौके पर रिलीज होनी थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है इन फिल्मों के बंद होने की वजह?
फिल्मों पर लगा ताला?
इन दोनों फिल्मों का पैकअप हो गया है, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फिल्मों पर ताला लग चुका है. गौरलतब है कि जियो और फिरोज नाडियाडवाला के बीच इन फिल्मों पर पैसा लगाने का विवाद चल रहा है. वहीं, फिरोज पर कलाकारों का कर्ज बताया जा रहा है, जिसका उन्होंने अभी तक भुगतान नहीं किया है. वहीं, इस बाबत कानूनी केस भी है, जिसके बाद जियो स्टूडियो ने अब 'वेलकम टू द जंगल' और हेरा फेरी 3 बनाने से मना कर दिया है.
अक्षय कुमार सुधार रहे हालात
वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की है. वहीं, अक्षय कुमार जियो स्टूडियो के मालिक को भी समझाने में लगे हैं. बता दें, 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू होनी है. अक्षय कुमार इस उम्मीद में है कि तब तक हालात ठीक हो जाएंगे. बीती 9 सितंबर 2023 को फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का आधारिक एलान हुआ था. 'वेलकम टू द जंगल' को अहमद खान डायरेक्ट करने वाले थे, जिसे किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर फरहाद समजी ने लिखा है.
फिल्मों के पैकअप के अन्य कारण
'वेलकम टू द जंगल' को लेकर डायरेक्टर और लोकेशन को लेकर विवाद है. पहले अनीस बज्मी ने 'वेलकम टू द जंगल' को डायरेक्ट करने से मना कर दिया था. वहीं, 'वेलकम टू द जंगल' के आर्ट डायरेक्टर का भी निधन हो गया. इधर, फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के एक्टर श्रेयस तलपड़े को हाल ही में हार्ट अटैक आया. फिरोज के साथ काम कर चुके कलाकार अपना बकाया मांग रहे हैं.
वहीं, नाना पाटेकर और अनिल कपूर के फिल्म में ना होने की वजह से भी दर्शकों की दुआएं भी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' नहीं लग रही हैं. अब इस बात का इंतजार है कि मेकर्स इन दोनों फिल्मों को लेकर क्या फाइनल फैसला लेने वाले हैं.