हैदराबाद : फिल्म ओएमजी 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अक्षय कुमार अब अपनी अगली फिल्म मिशन रानीगंज से गदर मचाने आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार करते दिखेंगे. इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने रानीगंज माइनिंग के दौरान फंसे 65 मजदूरों को अपनी जान पर खेलकर बचाया था. अब इस रियल हीरो का किरदार अक्षय कुमार पर्दे पर निभाने जा रहे हैं. फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक और टीजर भी पहले ही जारी हो चुका है और अब फिल्म का ट्रेलर कब रिली होगा इसकी डेट भी आउट हो गई है. अक्षय कुमार ने आज 23 सितंबर को अपने एक पोस्ट में फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट का खुलासा किया है.
अक्षय कुमार ने 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर कर लिखा है, एक अकेले आदमी ने 1989 में मुसीबतों को अपने बल पर टाला, मिशन रानीगंज का ट्रेलर 25 सितंबर को रिलीज होगा, देखें भारत के रियल हीरो के साथ मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को.
मिशन रानीगंज के बारे में
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज- ग्रेट रेस्क्यू एक सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है. अक्षय इसमें रीयल होरी इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार करेंगे. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है और फिल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट है. इस फिल्म की कहानी को विपुल के रावल ने तैयार किया है. फिल्म पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित कोल फील्ड्स में फंसे मजदूरों की जान बचाने पर आधारित है.