मुंबई: 'मिशन रानीगंज' के स्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फैमिली के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उनकी फिल्मों पर उनके बच्चों का कैसा रिएक्शन्स होता है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी नितारा उनकी फिल्मों को समझने के लिए काफी छोटी है, उनका बेटा आरव भाटिया उनके लिए काफी ईमानदार है. खिलाड़ी कुमार ने यह भी खुलासा किया कि आरव को फिल्म इंडस्ट्री में कोई दिलचस्पी नहीं है.
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से सवाल किया गया कि क्या उनकी मां अरुणा भाटिया ने उनकी फिल्में देखी हैं? इस पर खिलाड़ी कुमार जवाब देते हैं, मेरी मां ने मेरी सभी फिल्में 7-8 बार देखी हैं. हालांकि वे सितंबर 2021 में हमे हमेशा के लिए छोड़ के चली गई. अपने पिता के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'उन्होंने उतना नहीं देखा. मेरी मां ने इसे देखा'.
सिंह इज किंग एक्टर से पूछा गया कि उनका बेटा आरव उनकी फिल्मों पर कैसे प्रतिक्रिया देता है और उनकी बेटी नितारा उनकी फिल्मों का कैसा रिव्यू होत होता है. हालांकि इसके लिए वे बहुत छोटी हैं. इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, बेटी तो बहुत छोटी है. बेटा है, वो जब फिल्म देखता है, 'गुड डैड, मुझे आप पर गर्व है' बस इससे ज्यादा नहीं. टीनेजर्स के पास बहुत कम शब्द होते हैं. बेटा कैसा लगा? सॉरी, लेकिन यह बुल@#$@ट है डैड. यदि उन्हें यह पसंद नहीं है, तो वो वहा से चला जाता है.
एक दूसरे इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि आरव को फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने खुलासा किया है, 'मेरा बेटा,उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. उसे फैशन डिजाइनिंग में मन लगता है और वह उसी में है. बेटी बहुत छोटी है.'
बता दें कि अक्षय कुमार की अगस्त रिलीज 'ओएमजी 2' वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. तो वहीं सिनेमाघरों में उनकी नई फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' थैंक्यू फॉर कमिंग को टक्कर दे रही हैं.