ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar: 'भगवान पर इतना दूध और तेल क्यों बर्बाद करना?', OMG-2 के टीजर के बीच सोशल मीडिया पर छाया 'खिलाड़ी' कुमार का यह Viral Video - अक्षय कुमार का पुराना वीडियो वायरल

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार की आने वाली फिल्म 'ओएमजी-2' का टीजर रिलीज हो चुका है. इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर भगवान के लिए चढ़ाए गए वस्तुओं की बर्बादी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 4:06 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार, ओएमजी 2 में शिव का वेश धारण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने बीते मंगलवार को फिल्म का टीजर जारी किया, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान के लिए चढ़ाए जा रहे खाने-पीने जैसी चीजों की बर्बादी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का है, जिसे मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ओएमजी-2 की तारीफ करते हुए केआरके ने कैप्शन में एक लिंक के साथ लिखा है, 'फिल्म OMG2 का पूरा ट्रेलर लीक. यह शानदार है.' हालांकि शेयर लिंक को ब्लॉक कर दिया है.

एक मराठी चैनल के इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा कि ऐसा कहां लिखा है कि भगवान ने इन वस्तुओं को अपनी मूर्तियों पर चढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है, लोग इतना तेल और दूध क्यों बर्बाद कर रहे हैं. यहां लिखा है कि भगवान ने कहा है कि मुझे दूध देना और भगवान हनुमान ने कहा है कि मेरे पर तेल डालो. लोग इतनी बर्बादी क्यों कर रहे हैं.' एक्टर ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम एक ही समय में यह भी कहते है कि किसान खाना और पैसे के कारण मर रहे हैं, इसलिए यह जरूर की चीजे उन्हें दे दो.'

अमित राय की निर्देशित फिल्म 'ओएमजी-2' 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर-2 को टक्कर देने के लिए थिएटर्स में उतरेंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अक्षय कुमार, ओएमजी 2 में शिव का वेश धारण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने बीते मंगलवार को फिल्म का टीजर जारी किया, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान के लिए चढ़ाए जा रहे खाने-पीने जैसी चीजों की बर्बादी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का है, जिसे मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ओएमजी-2 की तारीफ करते हुए केआरके ने कैप्शन में एक लिंक के साथ लिखा है, 'फिल्म OMG2 का पूरा ट्रेलर लीक. यह शानदार है.' हालांकि शेयर लिंक को ब्लॉक कर दिया है.

एक मराठी चैनल के इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा कि ऐसा कहां लिखा है कि भगवान ने इन वस्तुओं को अपनी मूर्तियों पर चढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है, लोग इतना तेल और दूध क्यों बर्बाद कर रहे हैं. यहां लिखा है कि भगवान ने कहा है कि मुझे दूध देना और भगवान हनुमान ने कहा है कि मेरे पर तेल डालो. लोग इतनी बर्बादी क्यों कर रहे हैं.' एक्टर ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम एक ही समय में यह भी कहते है कि किसान खाना और पैसे के कारण मर रहे हैं, इसलिए यह जरूर की चीजे उन्हें दे दो.'

अमित राय की निर्देशित फिल्म 'ओएमजी-2' 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर-2 को टक्कर देने के लिए थिएटर्स में उतरेंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.