मुंबई: अक्षय कुमार, ओएमजी 2 में शिव का वेश धारण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने बीते मंगलवार को फिल्म का टीजर जारी किया, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान के लिए चढ़ाए जा रहे खाने-पीने जैसी चीजों की बर्बादी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का है, जिसे मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ओएमजी-2 की तारीफ करते हुए केआरके ने कैप्शन में एक लिंक के साथ लिखा है, 'फिल्म OMG2 का पूरा ट्रेलर लीक. यह शानदार है.' हालांकि शेयर लिंक को ब्लॉक कर दिया है.
-
Film #OMG2 full trailer leaked. Watch it now! It’s brilliant! https://t.co/qU1NiqiOfn
— KRK (@kamaalrkhan) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Film #OMG2 full trailer leaked. Watch it now! It’s brilliant! https://t.co/qU1NiqiOfn
— KRK (@kamaalrkhan) July 11, 2023Film #OMG2 full trailer leaked. Watch it now! It’s brilliant! https://t.co/qU1NiqiOfn
— KRK (@kamaalrkhan) July 11, 2023
एक मराठी चैनल के इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा कि ऐसा कहां लिखा है कि भगवान ने इन वस्तुओं को अपनी मूर्तियों पर चढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है, लोग इतना तेल और दूध क्यों बर्बाद कर रहे हैं. यहां लिखा है कि भगवान ने कहा है कि मुझे दूध देना और भगवान हनुमान ने कहा है कि मेरे पर तेल डालो. लोग इतनी बर्बादी क्यों कर रहे हैं.' एक्टर ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम एक ही समय में यह भी कहते है कि किसान खाना और पैसे के कारण मर रहे हैं, इसलिए यह जरूर की चीजे उन्हें दे दो.'
अमित राय की निर्देशित फिल्म 'ओएमजी-2' 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर-2 को टक्कर देने के लिए थिएटर्स में उतरेंगी.