ETV Bharat / entertainment

HBD Akshay Kumar: 56 के हुए 'खिलाड़ी', अजय देवगन से सुनील शेट्टी तक इन जिगरी दोस्तों ने अक्षय को विश किया बर्थडे - अजय देवगन विशेज अक्षय बर्थडे

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस साल अपना 56th बर्थडे मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें विश किया. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Happy Bithday akshay kumar
हेप्पी बर्थडे अक्षय कुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 1:50 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज अपना 56th बर्थ डे मना रहे हैं, इसी के साथ इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने अक्षय को बर्थ डे विश किया.

इन सितारों ने अक्षय को किया बर्थ डे विश
अक्षय को उनके 56th बर्थ डे पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर विश किया, उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कभी रस्सी से लटक के, कभी कोल माइन में घुसके, अगर आपको रेस्क्यू के लिए कोई मदद चाहिए तो प्लीज अक्षय कुमार को कॉन्टेक्ट करें. इस साल तुम्हारे सभी मिशन के लिए गुड लक ब्रदर, हैप्पी बर्थ डे'. वहीं रितेश देशमुख ने फिल्म के सेट की एक फोटो शेयर करते हुए अक्षय को बर्थडे विश किया. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुंडी, लव यू'. अक्षय शनिवार, 9 सितंबर को 56 साल के हो गए. अजय देवगन, परेश रावल और सुनील शेट्टी जैसे सितारों ने उन्हें उनके विशेष दिन पर विश किया.

Ajay wishes akshay birthay
अजय देवगन ने अक्षय को विश किया बर्थडे
riteish wishes akshay birhday
रितेश ने अक्षय को विश किया बर्थडे

परेश रावल और सुनील शेट्टी ने अक्षय को एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर विश किया. अक्षय जल्द ही टीनू सुरेश देसाई की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर करेंगे. देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोयला खदान दुर्घटना और जसवन्त सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल के अथक प्रयासों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज अपना 56th बर्थ डे मना रहे हैं, इसी के साथ इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने अक्षय को बर्थ डे विश किया.

इन सितारों ने अक्षय को किया बर्थ डे विश
अक्षय को उनके 56th बर्थ डे पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर विश किया, उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कभी रस्सी से लटक के, कभी कोल माइन में घुसके, अगर आपको रेस्क्यू के लिए कोई मदद चाहिए तो प्लीज अक्षय कुमार को कॉन्टेक्ट करें. इस साल तुम्हारे सभी मिशन के लिए गुड लक ब्रदर, हैप्पी बर्थ डे'. वहीं रितेश देशमुख ने फिल्म के सेट की एक फोटो शेयर करते हुए अक्षय को बर्थडे विश किया. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुंडी, लव यू'. अक्षय शनिवार, 9 सितंबर को 56 साल के हो गए. अजय देवगन, परेश रावल और सुनील शेट्टी जैसे सितारों ने उन्हें उनके विशेष दिन पर विश किया.

Ajay wishes akshay birthay
अजय देवगन ने अक्षय को विश किया बर्थडे
riteish wishes akshay birhday
रितेश ने अक्षय को विश किया बर्थडे

परेश रावल और सुनील शेट्टी ने अक्षय को एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर विश किया. अक्षय जल्द ही टीनू सुरेश देसाई की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर करेंगे. देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोयला खदान दुर्घटना और जसवन्त सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल के अथक प्रयासों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढे़ं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.