देहरादून: उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार उत्तराखंड के मसूरी और नैनीताल सहित अन्य हिल स्टेशनों पर लगभग 10 से 12 दिन शूटिंग करेंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म में उनकी हीरोइन अनन्या पांडे भी देहरादून पहुंच गई हैं. शुक्रवार से फिल्म की शूटिंग मसूरी के किसी हिडन लोकेशन पर फिल्माए जाएगी.
विशेष चार्टर प्लेन से पहुंचे अक्षय कुमार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर काफी रिलैक्स मूड में नजर आए. खास बात ये रही कि जिस वक्त अक्षय कुमार का चार्टर प्लेन देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचा, उस वक्त कोई अन्य फ्लाइट आने या जाने वाली नहीं थी. ऐसे में पूरा एयरपोर्ट लगभग खाली ही था. एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अक्षय कुमार आराम से अपनी गाड़ी तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से मिलकर सेल्फी भी खिंचवाई.
सिर पर काली कैप, नीले कलर की टी-शर्ट और काली जींस में अक्षय कुमार का स्वैग देखते ही बन रहा था. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री अनन्या पांडे हैं, वो भी शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची हैं. अनन्या पांडे को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में ही फिल्माया जाना है.
हालांकि, अक्षय कुमार इससे पहले भी उत्तराखंड में अपनी पिछली फिल्म कठपुतली की शूटिंग कर चुके हैं, लेकिन उस वक्त इस बात को लेकर अक्षय कुमार का विरोध हुआ था कि उन्होंने फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग देहरादून और मसूरी में की थी लेकिन फिल्म में उन हिस्सों को हिमाचल का दर्शाया गया था. कठपुतली फिल्म एक सीरियल किलर पर आधारित थी. इस फिल्म में अक्षय ने एक पुलिस वाले का रोल निभाया था.
ये भी पढ़ेंः Rema in TKSS: 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे Calm Down सिंगर