चेन्नई: पोंगल महोत्सव के अवसर पर अभिनेता अजीत कुमार स्टारर 'थुनिवु' आज (11 जनवरी) रिलीज हो गई है. इस मौके पर दोपहर 1 बजे आज स्पेशल शो दिखाया गया. इस दौरान थिएटर प्रशंसकों से भर गया और फैन्स (ajith kumar fan jumped from lorry) ने अपने सुपरहीरो के लिए जश्न मनाया. ऐसे में चेन्नई के रोहिणी थिएटर में 'थुनिवु' देखने आया एक फैन फिल्म देखने के बाद उत्साह में आ गया. उसने पूंटामल्ली हाईवे पर धीमी गति से चलती लॉरी से नीचे कूद गया. इस दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई.
इसके बाद युवक को इलाज के लिए केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके प्राण उड़ गए. पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक फैन भरत कुमार (19) रिची स्ट्रीट, चिंताद्रीपेट का रहने वाला था. कोयम्बेडु ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन डिवीजन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. वहीं, कांचीपुरम नेमिली में अभिनेता अजीत के एक प्रशंसक ने 30 फीट के अजीत कटआउट को क्रेन पर चढ़कर माला पहनाई.
बता दें कि साउथ के दो सुपरस्टार के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई है. साउथ की दो फिल्में 'वरिसु' और 'थुनिवु' आज को रिलीज हुईं. दोनों फिल्म के लीड एक्टर्स थलपति विजय और अजीत कुमार के फैंस फिल्म को लेकर आमने-सामने आ गए. जहां अजीत कुमार के फैंस ने विजय की फिल्म 'वारिसु' (Thalapathy Vijay Movie Varisu) के पोस्टर फाड़ दिए तो वहीं विजय के फैंस ने अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' (Ajith Movie Thunivu) के पोस्टर फाड़ दिए. फैन्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Varisu vs Thunivu Movie: विजय और अजीत के फैंस के बीच छिड़ी जंग, फाड़े 'वारिसु' और 'थुनिवु' के पोस्टर