चेन्नई : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर वार खत्म हो चुका है. किच्चा ने जो राष्ट्रभाषा (हिंदी) को लेकर ट्वीट किया था, उस पर अपनी स्थिति उस वक्त साफ कर दी, जब अजय ने इस पर रिएक्ट किया था. किच्चा ने ट्वीट कर अजय से इस विषय पर विराम लगाने की अपील की है. बता दें, किच्चा के राष्ट्रभाषा हिंदी को लेकर किए गये एक ट्वीट के बाद दोनों एक्टर ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं.
कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप ने बुधवार को अभिनेता अजय देवगन को स्पष्ट किया कि उन्होंने हिंदी के संबंध में जो बयान दिया, वह अजय देवगन के समझ से बिल्कुल अलग था. सुदीप ने ट्विटर पर अजय देवगन के ट्वीट को स्पष्ट करते हुए लिखा, 'नमस्कार अजय देवगन सर, मैंने उस लाइन को क्यों कहा, जिस तरह से मुझे लगता है कि मेरा बयान आप तक पहुंचा है, उसका संदर्भ बिल्कुल अलग है।"
उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश की हर भाषा से प्यार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं, मैं चाहता हूं कि इस विषय पर विराम लगाया जाए. आपको हमेशा ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं, जल्द ही आपसे मिलने की उम्मीद है'.
उन्होंने आगे कहा, 'सर, मैंने आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए पोस्ट को समझ लिया है, ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया है और बहुत कुछ सीखा है, लेकिन मैं यह भी सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो स्थिति क्या होगी, क्या हम भारत के नहीं हैं सर?'
अजय देवगन ने जवाब दिया, 'हाय किच्चा सुदीप, आप एक दोस्त हैं, गलतफहमी को दूर करने के लिए धन्यवाद, मैंने हमेशा फिल्म उद्योग को एक माना है, हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा'.
ये भी पढे़ं : सामंथा रुथ प्रभु के बर्थडे पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, कंगना रनौत समेत इन सेलेब्स ने दी ढेरों बधाई