हैदराबादः बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा भले ही फिल्मों में अभी तक प्रवेश नहीं की हैं. मगर, वह अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. न्यासा इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा के लंदन कॉन्सर्ट में पहुंची और दोस्तों संग जमकर मस्ती करती नजर आईं. दोस्तों संग मस्ती के दौरान वह बेहद ग्लैमर नजर आ रही हैं. दुआ लीपा के लंदन कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में न्यासा का बोल्ड और ग्लैमरस लुक दिख रहा है. स्टार किड न्यासा ने हाल ही में अपना 19वां बर्थडे मनाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन संग अफेयर को लेकर कृति सेनन ने कही ये बड़ी बात
इसमें जहां न्यासा मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं, इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'चलो तुमने पोस्ट किया. वहीं, रिद्धिमा कपूर ने लिखा- 'ऑबसेस्ड. गौरतलब है कि हाल ही में न्यासा अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका के साथ लंदन में पार्टी करती कैमरे में कैद हुईं थीं. अजय देवगन की लाडली ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया सिंगापुर में एडमिशन लिया है.