ETV Bharat / entertainment

Ajay Devgan Birthday : अजय देवगन के बारे में आप कितना जानते हैं, इन 10 बातों से पता चल जाएगा

Ajay Devgan Birthday : 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. आप अजय के फैंस हैं तो इस बात पर तभी मुहर लगेगी, जब आप उनके बारे में ये 10 मामूली बातें जानते होंगे तो.

Ajay Devgan Birthday
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:18 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' और 90s के बेहतरीन एक्शन एक्टर्स में एक अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 को इंडियन सिनेमा के मशहूर स्टंटमैन और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के घर (दिल्ली) हुआ था. अजय देवगन बीते तीन दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से जमे हुए हैं. अजय की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नही हैं. अजय को अपनी फिल्मों से अलग लाइमलाइट में आने का कोई शौक नहीं हैं. अगर आप अजय देवगन के जबरा फैंस हैं, तो इस खबर को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा कि आप उनके बारे में अभी तक क्या नहीं जानते थे और यह भी पता चल जाएगा क्या आप वाकई में अजय के पक्के वाले फैंस हैं.

1. अजय देवगन हीरो नहीं डायरेक्टर बनना चाहते थे, ये तो आपको पता ही होगा लेकिन क्यों बनना चाहते थे यह नहीं पता होगा आपको. चलिए हम बताते हैं. अजय मानते थे कि वह एक्टिंग से अच्छा डायरेक्शन में काम कर सकते हैं, इसलिए उनके पिता ने उन्हें बचपन में ही कैमरा पकड़ा दिया था.

Ajay Devgan Birthday
अजय देवगन और उनका बेटा युक

2. अजय की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' है यह भी आप जानते हैं, लेकिन अजय ने अपनी पहली फिल्म 18 साल की उम्र में साइन की थी, ये बात पता थी आपको.

3. 'फूल और कांटे' में पहले अक्षय कुमार को साइन किया गया था, यह बात भी आप कई बार सुन चुके हैं, लेकिन अजय को मौका कैसे मिला ये नहीं जानते होंगे आप. कुकु कोहली ने अजय के घर जब उनकी दीवार पर टंगी एक तस्वीर देखी तो तभी सोच लिया था कि वह अजय को ही इस फिल्म में लेंगे और उन्होंने अक्षय को साइड कर दिया.

4. अजय ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम विशाल से अजय कर लिया था, पता है ना आपको?, लेकिन क्या आपको मालूम हैं अजय की बचपन की दोस्त तब्बू आज भी अजय को विशाल के नाम से ही बुलाती हैं.

5. अजय की पत्नी काजोल संग पहली फिल्म 'हलचल' (1995) थी, यह तो सबको पता ही होगा, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग से पहले अजय और काजोल की कभी मुलाकात नहीं हुई थी और काजोल फिल्म के सेट पर अजय की बुराई कर रही थीं.

Ajay Devgan Birthday
अजय देवगन पत्नी काजोल संग

6. जब अजय और काजोल की शादी की बातें चली तो एक शख्स यानि काजोल के पिता को बड़ा 'सदमा' लग गया था, क्योंकि वो इस शादी के खिलाफ थे. काजोल के पिता ने उनसे हफ्तेभर तक बात नहीं की थी, लेकिन मान-मनौवल के बाद सारा मामला सेट हो गया.

7. शाहरुख खान और अजय देवगन फिल्म 'करण-अर्जुन' की पहली च्वॉइस थे. अजय फिल्म में वो किरदार करना चाहते थे जो शाहरुख ने निभाया है. राकेश रोशन ने शाहरुख-अजय को आपस में बात करने को कहा था. जब दोनों बात कर रहे थे तो इस नतीजे पर पहुंचे कि दोनों ही फिल्म छोड़ रहे हैं, लेकिन जब अजय को पता चला कि शाहरुख ने फिल्म नहीं छोड़ी और वो काम कर रहे हैं, तो उस दिन के बाद से अजय ने शाहरुख से बोलना छोड़ दिया था. हालांकि अब सब ठीक है.

8. अजय और रोहित शेट्टी मिलकर कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन आपको पता है रोहित और अजय ने 5 फिल्में ऐसी हिट दी हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.

9. अजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करती हैं, बावजूद इसके अजय के करियर की 10 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी हैं.

10. एक दौर में अजय देवगन ने एक ही दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग एक जींस में निपटा दी थी, क्योंकि उन्हें कपड़े बदलने तक टाइम नहीं मिलता था.

ये भी पढे़ं : Bholaa Review : सिनेमा घरों में 'भोला' हुई रिलीज, जानिए फिल्म को मिली कितनी रेटिंग

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' और 90s के बेहतरीन एक्शन एक्टर्स में एक अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 को इंडियन सिनेमा के मशहूर स्टंटमैन और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के घर (दिल्ली) हुआ था. अजय देवगन बीते तीन दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से जमे हुए हैं. अजय की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नही हैं. अजय को अपनी फिल्मों से अलग लाइमलाइट में आने का कोई शौक नहीं हैं. अगर आप अजय देवगन के जबरा फैंस हैं, तो इस खबर को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा कि आप उनके बारे में अभी तक क्या नहीं जानते थे और यह भी पता चल जाएगा क्या आप वाकई में अजय के पक्के वाले फैंस हैं.

1. अजय देवगन हीरो नहीं डायरेक्टर बनना चाहते थे, ये तो आपको पता ही होगा लेकिन क्यों बनना चाहते थे यह नहीं पता होगा आपको. चलिए हम बताते हैं. अजय मानते थे कि वह एक्टिंग से अच्छा डायरेक्शन में काम कर सकते हैं, इसलिए उनके पिता ने उन्हें बचपन में ही कैमरा पकड़ा दिया था.

Ajay Devgan Birthday
अजय देवगन और उनका बेटा युक

2. अजय की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' है यह भी आप जानते हैं, लेकिन अजय ने अपनी पहली फिल्म 18 साल की उम्र में साइन की थी, ये बात पता थी आपको.

3. 'फूल और कांटे' में पहले अक्षय कुमार को साइन किया गया था, यह बात भी आप कई बार सुन चुके हैं, लेकिन अजय को मौका कैसे मिला ये नहीं जानते होंगे आप. कुकु कोहली ने अजय के घर जब उनकी दीवार पर टंगी एक तस्वीर देखी तो तभी सोच लिया था कि वह अजय को ही इस फिल्म में लेंगे और उन्होंने अक्षय को साइड कर दिया.

4. अजय ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम विशाल से अजय कर लिया था, पता है ना आपको?, लेकिन क्या आपको मालूम हैं अजय की बचपन की दोस्त तब्बू आज भी अजय को विशाल के नाम से ही बुलाती हैं.

5. अजय की पत्नी काजोल संग पहली फिल्म 'हलचल' (1995) थी, यह तो सबको पता ही होगा, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग से पहले अजय और काजोल की कभी मुलाकात नहीं हुई थी और काजोल फिल्म के सेट पर अजय की बुराई कर रही थीं.

Ajay Devgan Birthday
अजय देवगन पत्नी काजोल संग

6. जब अजय और काजोल की शादी की बातें चली तो एक शख्स यानि काजोल के पिता को बड़ा 'सदमा' लग गया था, क्योंकि वो इस शादी के खिलाफ थे. काजोल के पिता ने उनसे हफ्तेभर तक बात नहीं की थी, लेकिन मान-मनौवल के बाद सारा मामला सेट हो गया.

7. शाहरुख खान और अजय देवगन फिल्म 'करण-अर्जुन' की पहली च्वॉइस थे. अजय फिल्म में वो किरदार करना चाहते थे जो शाहरुख ने निभाया है. राकेश रोशन ने शाहरुख-अजय को आपस में बात करने को कहा था. जब दोनों बात कर रहे थे तो इस नतीजे पर पहुंचे कि दोनों ही फिल्म छोड़ रहे हैं, लेकिन जब अजय को पता चला कि शाहरुख ने फिल्म नहीं छोड़ी और वो काम कर रहे हैं, तो उस दिन के बाद से अजय ने शाहरुख से बोलना छोड़ दिया था. हालांकि अब सब ठीक है.

8. अजय और रोहित शेट्टी मिलकर कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन आपको पता है रोहित और अजय ने 5 फिल्में ऐसी हिट दी हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.

9. अजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करती हैं, बावजूद इसके अजय के करियर की 10 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी हैं.

10. एक दौर में अजय देवगन ने एक ही दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग एक जींस में निपटा दी थी, क्योंकि उन्हें कपड़े बदलने तक टाइम नहीं मिलता था.

ये भी पढे़ं : Bholaa Review : सिनेमा घरों में 'भोला' हुई रिलीज, जानिए फिल्म को मिली कितनी रेटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.