मुंबईः हमेशा गंभीर और कम बोलने वाले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 53 की उम्र में बच्चों वाली हरकत करते नजर आए. अजय ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शेयर्ड वीडियो बेहद मस्ती भरा है, जिसमें अजय सूटकेस जैसी किसी चीज पर बैठे हैं और उसे चला रहे हैं. फनी वीडियो को देख फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि 53 की उम्र में अजय का 'दिल तो बच्चा है जी'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सिंघम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हैं. शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो में बचपन की झलक साफ देखी जा सकती है, जिसमें वह जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अजय ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है. एक्टर सूटकेस पर राइड करते हुए फनी लग रहे हैं. वहीं, अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
‘दृश्यम 2’ फिल्म में इस बार सस्पेंस और भी होगा. फिल्म में अजय के अलावा श्रेया सिरन, तब्बू, इशिता दत्ता, रजत कपूर समेत वह सभी स्टार कास्ट नजर आएंगे जो कि फिल्म के पहले भाग में हैं. हालांकि, इस बार फिल्म में नए एक्टर अक्षय खन्ना की भी एंट्री हुई है. वहीं, इससे पहले अजय देवगन 'आरआरआर’, ‘रनवे 34’ और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.