ETV Bharat / entertainment

Aishwarya Rai : फिल्म PS-2 के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय और तृषा ने दिया खूबसूरत पोज - PS 2 रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक बार फिर से साउथ सिनेमा में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए लगातार व्यस्त हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए खूबसूरत पोज देती नजर आईं. पढ़ें पूरी खबर..

Aishwarya Rai And trisha
ऐश्वर्या राय व तृषा कृष्णन
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:44 AM IST

मुंबई: 'पोन्नियिन सेलवन 2' की टीम प्रचार-प्रसार पर है. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर तृषा कृष्णन और विक्रम तक, अभिनेता 'पीएस -2' प्रमोशन कार्यक्रमों में भाग लेने में व्यस्त रहे हैं. तृषा ने हाल ही में 'पीएस-2' के प्रमोशन से ऐश्वर्या के साथ एक शानदार तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस एक साथ खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिख रही हैं.

'नान और कुन,' तृषा ने पोस्ट को कैप्शन दिया. ऐश्वर्या ब्लैक फ्लोरल एथनिक सूट में ग्रेसफुल लग रही हैं, जबकि त्रिशा ने ऑरेंज को-ऑर्ड सेट चुना. फिल्म में, ऐश्वर्या नंदिनी, पझुवूर की रानी की भूमिका निभाती हैं, जबकि तृषा चोल राजकुमारी कुंदावई की भूमिका निभाती हैं. पोन्नियिन सेलवन 2, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, 2022 की फिल्म की अगली कड़ी है. अभिनेता कमल हासन ने फिल्म की कहानी को अपनी आवाज दी है. ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है.

डबल रोल में दिखेंगी ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय 'पोन्नियिन सेलवन-पार्ट 2' में नये अंदाज में नजर आयेंगी.लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के पोन्नियिन सेलवन नामक उपन्यास पर आधारित फिल्म के पार्ट टू से निर्माताओं को काफी उम्मीद है. बता दें 2010 में रिलीज फिल्म 'रावण' के बाद साउथ एक्टर विक्रम के साथ ऐश्वर्या की यह तीसरी फिल्म है. मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में दिखेंगी. पहले पार्ट में एक्ट्रेस नंदिनी और दूसरे पार्ट में ऊमई रानी की भूमिका में हैं. यह पीरियड ड्रामा 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें-Aishwarya Rai : 23 साल बाद ऐश्वर्या को आई सलमान खान संग की इस फिल्म की याद, जानें क्या है वजह

मुंबई: 'पोन्नियिन सेलवन 2' की टीम प्रचार-प्रसार पर है. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर तृषा कृष्णन और विक्रम तक, अभिनेता 'पीएस -2' प्रमोशन कार्यक्रमों में भाग लेने में व्यस्त रहे हैं. तृषा ने हाल ही में 'पीएस-2' के प्रमोशन से ऐश्वर्या के साथ एक शानदार तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस एक साथ खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिख रही हैं.

'नान और कुन,' तृषा ने पोस्ट को कैप्शन दिया. ऐश्वर्या ब्लैक फ्लोरल एथनिक सूट में ग्रेसफुल लग रही हैं, जबकि त्रिशा ने ऑरेंज को-ऑर्ड सेट चुना. फिल्म में, ऐश्वर्या नंदिनी, पझुवूर की रानी की भूमिका निभाती हैं, जबकि तृषा चोल राजकुमारी कुंदावई की भूमिका निभाती हैं. पोन्नियिन सेलवन 2, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, 2022 की फिल्म की अगली कड़ी है. अभिनेता कमल हासन ने फिल्म की कहानी को अपनी आवाज दी है. ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है.

डबल रोल में दिखेंगी ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय 'पोन्नियिन सेलवन-पार्ट 2' में नये अंदाज में नजर आयेंगी.लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के पोन्नियिन सेलवन नामक उपन्यास पर आधारित फिल्म के पार्ट टू से निर्माताओं को काफी उम्मीद है. बता दें 2010 में रिलीज फिल्म 'रावण' के बाद साउथ एक्टर विक्रम के साथ ऐश्वर्या की यह तीसरी फिल्म है. मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में दिखेंगी. पहले पार्ट में एक्ट्रेस नंदिनी और दूसरे पार्ट में ऊमई रानी की भूमिका में हैं. यह पीरियड ड्रामा 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें-Aishwarya Rai : 23 साल बाद ऐश्वर्या को आई सलमान खान संग की इस फिल्म की याद, जानें क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.